टीएनपी डेस्क- उत्तर-पूर्वी राज्य मिजोरम में एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां खदान दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोगों की दबे होने की आशंका है. लगातार हो रही बारिश से राज्य के कई हिस्सों में भूस्खलन की घटना हुई है. राहत और बचाव कार्य जारी है.
जानिए हादसा का कारण
ताजा जानकारी के अनुसार मिजोरम की राजधानी आइजोल के अलावा अन्य स्थानों पर लगातार बारिश की वजह से पत्थर के खदान ढह गए जिस कारण 10 लोगों की मौत हो गई है. कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है. पुलिस के अनुसार हादसा मेल्थम और ह्लिमेन में हुआ है. यह स्थान आइजोल के दक्षिणी हिस्से में स्थित है. राज्य सरकार की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. कई अन्य लोगों के खदान में फंसे होने की आशंका है.
भूस्खलन के कारण मिजोरम देश के हिस्से से शेष हिस्से से कट गया
लगातार बारिश होने के कारण भूस्खलन की कई घटनाएं हुई हैं. अधिकारियों के अनुसार कई स्थानों पर सड़क मार्ग प्रभावित हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 6 हुनथर में भूस्खलन के कारण देश के शेष हिस्से से कट गया है. केंद्र सरकार के अधिकारी भी लगातार मिजोरम के अधिकारियों के संपर्क में हैं.