टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मणिपुर में एक बड़ा हादसा हो गया. मणिपुर के नोनी जिले में दो स्कूल बसों के पलट जाने से करीब 7 छात्रों के मौत की खबर है. वहीं 20 से ज्यादा छात्र घायल हैं. बता दें कि ये दुर्घटना राजधानी इम्फाल से करीब 55 किलोमीटर दूर पहाड़ी जिले के लोंगसाई इलाके के पास ओल्ड कछार रोड पर हुई. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. घायल व्यक्तियों को इम्फाल के राज मेडिसिटी और जेएनआईएमएस अस्पताल लाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है.
मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख के मुआवजे का ऐलान
सूत्रों के अनुसार, थम्बलनू हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र दो बसों में सवार होकर नोनी जिले के खौपुम के वार्षिक स्कूल अध्ययन दौरे पर गए थे. तभी बस के चालक ने नियंत्रण खो दी, जिसके कारण ये हादसा हो गया. हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. मुख्यमंत्री ने हादसे पर दुख जताया है और कहा कि हादसे से प्रभावित लोगों को हर संभव मदद और सहायता पहुंचाई जाएगी. वहीं उन्होंने घोषणा की है कि मृतक छात्रों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे.