टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान लौटने की उम्मीद है. राज्य सरकार जल्द ही इस महत्वाकांक्षी योजना की 16वीं किस्त लाभार्थियों के बैंक खातों में जारी करने वाली है. सरकार उन महिलाओं को डबल फ़ायदा देने का फ़ैसला किया है जिन्हें पिछली, यानी 15वीं किस्त नहीं मिली थी. इन लाभार्थियों को इस बार 16वीं किस्त के साथ कुल ₹5,000 मिलेंगे. जिन महिलाओं को पिछली सभी किस्तें समय पर मिली हैं, उन्हें इस बार भी सामान्य राशि ₹2,500 मिलेगी. नवंबर माह की राशि नहीं मिलने से सभी लाभुक अब बेसब्री से दिसंबर का इंतज़ार कर रही हैं. विभागीय सुत्रों की मानें तो 16वीं किस्त दिसंबर के दूसरे हफ़्ते में महिलाओं के खातों में ट्रांसफर कर दी जाएगी. सरकार ने एक बार फिर DBT सिस्टम के ज़रिए सीधे बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
विभाग की गाइडलाइन के आधार पर भेजी जाएगी राशि
योजना की किस्त विभाग की गाइडलाइन और मापदंडों के आधार पर भेजी जाएगी. आपका आधार बेस्ड सिंघल बैंक खाता होना अनिवार्य है. साथ ही योजना की वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए. आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड लिंक होना चाहिए. योजना में किसी भी तरह की त्रुटि नहीं होनी चाहिए. यानी योजना का फॉर्म भरते समय सभी जानकारियां सही-सही दी गई हों. ऐसे में आपकी किस्त खाते में भेज दी जाएगी.
गौरतलब है कि मंईयां सम्मान योजना 18 से 50 वर्ष की आयु की आर्थिक रूप से कमज़ोर महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उन्हें समाज में सम्मानजनक स्थान दिलाना है.
जानिए कौन महिलाएं उठा सकती हैं मंईयां योजना का लाभ
- महिला की उम्र 18 से 50 साल के बीच होनी चाहिए.
- परिवार की कुल सालाना इनकम ₹2.5 लाख से कम होनी चाहिए.
- महिला के नाम पर एक बैंक खाता होना ज़रूरी है, जो आधार से लिंक हो और जिसमें DBT चालू हो.
- परिवार का कोई भी सदस्य सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.
.jpeg)