टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-मणिपुर में दो महिलाओं के नग्न कर परेड करने का वायरल वीडियों से पूरे देश में उबाल है . इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस वीडियों से हर कोई को लज्जा औऱ पीड़ा महसूस हो रही है. वीडियो पुराना था, लेकिन इसकी क्रूरता औऱ मरती हुई मानवता की तस्वीर, वीडियो आने के बाद ताजा हो गयी. इस काली करतूत वाली हरकत करने वाले मुख्य आरोपी को एक ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है . मई महीने में हुई इस घटना का मुख्य आरोपी जिसने हरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी औऱ महिला को गलत तरीके से पकड़ रखा था उसकी पहचान के बाद पकड़ लिया गया.
गिरफ्तारी के लिए चल रहा ऑपरेशन
अभी अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार ऑपरेशन चलाया जा रहा है. गिरफ्तारी आरोपी का नाम हेरोदास मेईतेई है, जो पेची अवांग लीकाई का रहने वाला है औऱ उसकी उम्र 32 साल है.
आपको बता दे मणिपुर की इस घटना पर खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बेहद ही शर्मनाक करार दिया. उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने औऱ माताओं-बहनों की सुरक्षा देने की मांग की. इधर, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस घटना पर स्वता संज्ञान लिया औऱ 28 जुलाई को इस पर सुनवाई की तारीख तय की है. मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह भी इस घटना से मर्माहत है , उन्होंने दोषियों को फांसी की सजा देने की भी बात कही.