पटना: बिहार में जारी सियासी घमासान के बीच एक बड़ी खबर सामने आयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के साथ महादेव के दरबार में पूजा करते हुए दिखे. इस तस्वीर से तमाम अटकलों पर विराम लगता हुआ नजर आ रहा है. ये तस्वीर संकेत दे रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर बीजेपी के साथ हो गए हैं.
ब्रह्मपुर मंदिर में अश्विनी चौबे के साथ दिखे सीएम नीतीश
दरअसल बक्सर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी सांसद अश्विनी चौबे के साथ ब्रह्मपुर मंदिर में पूजा-पाठ करते हुए नजर आए; दोनों ही नेता भगवान भोलेनाथ की आरती करते हुए दिखे. पूजा करने के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे मीडिया से घिर गए. उन्होंने सीधे सवाल का जवाब तो नहीं दिया, लेकिन कह दिया कि जो भगवान की इच्छा होगी, वही होगा. उन्होंने कहा कि भगवान की जो इच्छा होगी, वही होगा...पहली बार मैं ही उन्हें (नीतीश कुमार) यहां लाया था और आज भी मैं ही उन्हें लेकर आया हूं.
नीतीश कुमार ने ब्रह्मेश्वरनाथ धाम मंदिर का किया उद्घाटन
बता दें कि पटना में राजनीतिक पारा चढ़ने के बाद नीतीश कुमार शनिवार को बक्सर के ब्रह्मपुर मंदिर परिसर पहुंचे थे जहां पूजा अर्चना की और मंदिर के काया कल्प के दूसरे फेज की योजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान बीजेपी नेता अश्विनी कुमार चौबे भी उनके साथ नजर आए. सीएम नीतीश कुमार ने ब्रह्मेश्वरनाथ धाम मंदिर का भी उद्घाटन किया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बक्सर से पटना लौटने के बाद नीतीश कुमार अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं जिसके बाद वो बीजेपी के समर्थन से सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं.
पटना पहुंचे बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, शाम में बीजेपी विधायक दल की होगी बैठक
वहीं सियासी हलचल के बीच बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े पटना पहुंच गए हैं. बताया जाता है कि आज शाम में बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें विनोद तावड़े भी शामिल होंगे. वहीं जीतन राम मांझी के आवास पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पहुंचे. उन्होंने मांझी से एनडीए को एकजुट बनाए रखने के लिए बातचीत की. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर रविवार को जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है
सरकार बनाने की सभी संभावनाओं को तलाशने में जुटी राजद
इस बीच खबर सामने आ रही है कि राजद भी अपने सभी विधायकों के साथ बैठक कर रही है. सरकार बनाने की सभी संभावनाओं को तलाशने में राजद जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार जारी सियासी खींचतान के बीच राजद जदयू से समर्थन वापस ले सकती है. हालांकि अभी तक राजद की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं है. लेकिन राजद के कुछ नेताओं का कहना है कि जदयू से अगर बात नहीं बनी तो समर्थन वापस लिया जा सकता है.
जदयू के एनडीए में जाने से आंकड़ा हो जाएगा 127
बिहार विधानसभा में अभी बीजेपी के पास विधानसभा की 78 सीटें हैं जबकि जेडीयू के पास 45 विधायक हैं. वहीं एनडीए की सहयोगी पार्टी हम के पास 4 विधायक हैं; अगर इन सबको जोड़े दें तो ये आंकड़ा 127 का होता है. वहीं आरजेडी जेडीयू के कुछ विधायकों को तोड़ती है तो ऐसे में कांग्रेस के 10 बागी विधायक नीतीश और बीजेपी की सरकार बनवाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.
रिपोर्ट: समीर हुसैन