गढ़वा (GARHWA) : महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर सुबह-सुबह हुई भगदड़ में गढ़वा के एक महिला की हताहत होने की सूचना है. वहीं तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. सूचना के अनुसार भगदड़ में हताहत होने वाली महिला पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के तोलरा गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि घायल लोग मझिआंव के रहनेवाले हैं. सभी घायलों का प्रयागराज के अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है. स्थानीय प्रशासन की ओर से परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. घायलों में गायत्री परिवार के मझिआंव प्रखंड संयोजक नागेंद्र सिंह, उनकी पत्नी उषा सिंह और उनकी पत्नी की बहन घायल होने की सूचना है.
मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ परिसर में रात 2:00 बजे अचानक भगदड़ में मच गई. सुबह 5 बजे से शाही स्नान का समय निर्धारित था. मौनी अमावस्या के मौके पर शाही स्नान किया जाता है. इसको लेकर अखाड़ा के साधु संत के अलावे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी यहां पहुंचे हुए हैं.अभी तक महाकुंभ में 6.50 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं.
रात्रि 2 बजे अचानक मेला परिसर में भगदड़ मच गई जिस कारण से लोग एक दूसरे पर चढ़ गए. किसी अफवाह की वजह से यह भगदड़ मची.ताजा जानकारी के अनुसार 15 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. उधर दर्जनों लोग घायल भी बताए गए हैं. इन्हें बेहोशी की अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन की चौकसी के कारण भगदड़ पर नियंत्रण पाया जा सका.