TNP DESK: चुनाव आयोग देश में लोकसभा चुनाव का संचालन कर रहा है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से देश में चुनाव संपन्न हो, इसके लिए कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं.सोशल मीडिया पर भी नजर रखी जा रही है. कोई गलत समाचार अगर इधर-उधर होता है तो कार्रवाई भी हो सकती है. इसके लिए एक नया रजिस्टर लॉन्च किया गया है. इसके बारे में जानना जरूरी है.
जानिए चुनाव आयोग ने क्या उठाया है कदम
आज की तारीख में सोशल मीडिया सबसे सहज प्लेटफॉर्म बन गया है. जहां अच्छी-अच्छी जानकारियां सटीक जानकारियां मिल रही हैं वहीं कई बार गलत समाचार भी फैलाए जाते रहे हैं. चुनाव लोकतंत्र का सबसे बडा महापर्व है. लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया देश में चल रही है. यह प्रक्रिया अगले दो महीने तक चलेगी.इसलिए आयोग ने कई तरह के इंतजाम किए हैं. गलत और भ्रामक खबर नहीं फैले, इसके लिए आयोग बेहद सजग है.
चुनाव आयोग सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखे हुए हैं.अपने स्तर से आयोग ने एक वेबसाइट लांच किया है. मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग कार्यालय में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने दो अन्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ मिलकर 'मिथक बनाम वास्तविकता' रजिस्टर लॉन्च किया है. यह एक वेबसाइट है. इसके माध्यम से जनता को सही खबर मिल सकेगी. इस वेबसाइट पर सवाल जवाब भी किया जा सकेगा.फेक न्यूज़ फैलाने वालों पर कार्रवाई भी हो सकती है. इसलिए ऐसा करने वालों को सावधान रहना चाहिए.मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में हर आम और खास की भागीदारी है. मताधिकार का प्रयोग करने से संबंधित तमाम जानकारी सही तरीके से लोगों तक पहुंचनी चाहिए. आयोग व्हाट्सएप पर फेक न्यूज़ फॉरवर्ड करने वालों पर भी नजर रखेगा. सूचना और तकनीक के माध्यम से इस पर नजर रखी जा रही है.