सासाराम(SASARAM):इन दिनों बिहार का काराकाट लोकसभा सीट देश का हॉट सीट बना हुआ है, क्योंकि यहां से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर भोजपुरी के सुपरस्टार और पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने पर्चा भरा है और यहां से उम्मीदवारी कर रहे हैं. पवन सिंह के दीवानगी पूरे काराकाट लोकसभा क्षेत्र में देखने को मिल रही है,जहां भी पवन सिंह पहुंच रहे हैं वहां लोगों का हुजूम उमड़ रहा है. लोग उनको देखने के लिए पागल है, वही उनके जीत को लेकर भी लोग पूरी तरीके से आस्वस्थ है. लोगों का कहना है कि उनको एक अच्छा उम्मीदवार पवन सिंह के रूप में मिला है.
एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगने पहुंचे थे नीरज बबलू
वहीं बीजेपी की ओर से काराकाट लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा भी मैदान में दुसरी बार अपनी किस्मत आजमा रहे है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा को लेकर काराकाट के लोगों के अंदर काफी नाराजगी देखी जा रही है. वहीं सीपीआई एमएल के राजा राम सिंह भी मैदान में कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार है, वहीं काराकाट में पवन सिंह की एंट्री से यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है.इसी बीच उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में वोट मांगने पहुंचे बिहार कोटे के मंत्री नीरज बबलू ने एक विवादित बयान दे दिया है, जिससे बिहार की राजनीति गरमा सकती है.
बोलते हुए फिसल गई मंत्रीजी की जुबान
आपको बताएं कि बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू आज आरा के काराकाट लोकसभा क्षेत्र पहुंचे थे, जहां अपने एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के पक्ष में लोगों से वोट मांगते हुए लोगों को संबोधित किया, लेकिन इसी बीच मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने एक ऐसी बात कह दी जिसको अब आरजेडी बड़ा मुद्दा बना सकती है.काराकाट पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री नीरज बबलू ने कहा कि काराकाट में यदि माले जीतता है तो मुड़ी कटवा का राज्य आ जाएगा मंत्रीजी यहां भी नहीं रुके और आगे कहा कि देश में लालू का पुराना जंगल राज्य आ जायेगा.नीरज बबलू ने कहा कि यदि काराकाट से माले जीतता है, तो मुड़ी कटेगा लोग पलायन करेंगे जनता की जमीन हड़पी जाएगी.उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को सचेत करने आए हैं ताकि अपना वोट बर्बाद ना करें मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा हैं और यहां के एनडीए प्रत्याशी को जिताएं.