टीएनपी डेस्क : तीन दिन में जुलाई का महिना खत्म होने वाला है और अगस्त का महिना शुरू हो जाएगा. अगस्त महीने में कई पर्व और त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में अगर आपको बैंक में काम है तो जल्दी से खत्म कर लें क्योंकि अगस्त के महीने में बैंकों की लंबी छुट्टी होने वाली है. साप्ताहिक छुट्टी समेत 13 दिन बैंक अगस्त के महीने में बंद रहने वाले हैं. अगस्त महीने में स्वतंत्रता दिवस से लेकर रक्षाबंधन व जन्माष्टमी जैसे कई त्योहार और व्रत आने वले हैं. ऐसे में 15 अगस्त से पहले ही सारे बैंक के कामों से निपट लेने में ही आपकी भलाई है. त्योहार के साथ साथ बैंक में साप्ताहिक छुट्टी भी रहेगी. इस आर्टिकल में पढिए कब कब बैंक बंद रहेंगे.
झारखंड में कब रहेंगे बैंक बंद
10 अगस्त (शनिवार) दूसरा शनिवार
15 अगस्त (गुरुवार) स्वतंत्रता दिवस
15 अगस्त (गुरुवार) पारसी नव वर्ष
19 अगस्त (सोमवार) रक्षाबंधन
24 अगस्त (शनिवार) चौथा शनिवार
26 अगस्त (सोमवार) कृष्ण जन्माष्टमी
कब कहां के बैंक रहेंगे बंद
3 अगस्त (शनिवार)- केर पूजा- अगरतला राज्य में बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त (गुरुवार)- टेंडोंग लो रम फात- सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.
13 अगस्त (मंगलवार)-देशभक्त दिवस- मणिपुर में बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त (गुरुवार)- स्वतंत्रता दिवस/पारसी नव वर्ष (शहंशाही)- भारत में सभी बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त- (सोमवार)- रक्षा बंधन/झूलाना पूर्णिमा/बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर का जन्मदिन- त्रिपुरा, गुजरात में बैंक बंद हैं , उड़ीसा, उत्तराखंड, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
20 अगस्त- (मंगलवार)- श्री नारायण गुरु जयंती.
26 अगस्त- (सोमवार)- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8)/कृष्ण जयंती है. ऐसे में झारखंड, बिहार, उड़ीसा, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, बंगाल, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, जम्मू, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर में बंद रहेंगे.