रांची - लोकसभा चुनाव के दौरान एनडीए प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय झारखंड दौरा पर आ रहे हैं. 3 मई को प्रधानमंत्री शाम में रांची पहुंचेंगे. रांची पहुंचने से पहले चाईबासा में उनकी चुनावी सभा होगी 4 मई को झारखंड में दो स्थानों पर चुनावी सभा होगी.पलामू और सिसई में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री का शेड्यूल जान लीजिए
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के संबंध में जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से प्रधानमंत्री 4.50 बजे पर चाईबासा हेलीपैड पहुंचेंगे 5 बजे उनका भाषण शुरू होगा. चाईबासा में 40 मिनट का उनका कार्यक्रम है. रांची एयरपोर्ट पर उनका आगमन शाम 6.25 पर होगा. रांची एयरपोर्ट से राजभवन जाने के दौरान उनका रोड शो भारत माता चौक हरमू बायपास रोड से शुरू होकर न्यू मार्केट चौराहा तक होगा. लगभग 7:00 बजे प्रधानमंत्री राज भवन पहुंचेंगे. राजभवन में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे.इस दौरान कुछ लोग उनसे मुलाकात करेंगे. जिनमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और झारखंड के लोकसभा चुनाव प्रभारी और प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई मुलाकात कर सकते हैं.
दूसरे दिन यानी 4 मई के कार्यक्रम के बारे में जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को राजभवन से लगभग 9.50 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.रांची एयरपोर्ट से 10.10 पर पलामू के लिए रवाना होंगे. पलामू में चियाकी एयरपोर्ट पर चुनावी सभा को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 12.05 पर पलामू से लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के सिसई पहुंचेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री 1.40 पर रांची के लिए रवाना होंगे. रांची से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से दरभंगा के लिए रवाना होंगे. रांची में भाजपा के कई नेता उनसे मुलाकात करेंगे.
सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने किया इंतजाम
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं उनके दो दो विषय कार्यक्रम में 19 आईपीएस अधिकारी लगाए गए हैं. 99 डीएसपी की प्रतिनियुक्ति की गई है.इसके अलावा 4500 हजार की संख्या में कांस्टेबल लगाए गए हैं. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम और रोड शो के लिए विशेष विमान से चार बुलेट प्रूफ गाड़ियां गुरुवार को रांची पहुंची. रांची जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर एयरपोर्ट से राजभवन तक सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग की है. गुरुवार को कारपेट रिहर्सल भी किया गया.