TNP DESK- 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान जारी है. देश की 102 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. भारत निर्वाचन आयोग में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.17 राज्य और चार केंद्र शासित प्रदेशों में मतदान हो रहा है. पहले चरण में कई प्रमुख लोगों के भाग्य का फैसला होने वाला है.
जानिए कौन-कौन प्रमुख लोग चुनाव मैदान में हैं
इस चरण में सर्वानंद सोनवाल डिब्रूगढ़ से, अलवर से भूपेंद्र यादव, जोरहाट से गौरव गोगोई, नितिन गडकरी नागपुर से, उधमपुर से जितेंद्र सिंह, कूचबिहार से निशिथ प्रमाणिक, नीलगिरी से एल मुरूगन, अन्नामलाई कुप्पुषामी कोयंबटूर से, शिव गंगा से कार्ति चिंदबरम, गया से जीतन राम मांझी जैसे प्रमुख लोग चुनाव मैदान में हैं. कुल 1625 उम्मीदवारों के भाग्य का आज फैसला होना है.
मतदान के इंतजाम के बारे में जानिए
देश में कुल सात चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. पहला चरण आज से शुरू हुआ है. सुबह 7 से मतदान शुरू हुआ है. शाम 6 बजे तक चलेगा. आज के मतदान में 8 करोड़ 40 लाख पुरुष और 8 करोड़ 23 लाख महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. अरुणाचल प्रदेश की सभी 60 विधानसभा सीट और सिक्किम की सभी 32 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हो रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में शामिल होने की अपील की है. खास तौर पर युवा और पहली बार मतदान करने वाले युवाओं से उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभानी की अपील की है.
भारत निर्वाचन आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं. हर तरह के मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखा गया है. इस बार 35 लाख से अधिक नए मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने देश के मतदाताओं से अपील की है कि अब अपने संवैधानिक अधिकार का निश्चित रूप से प्रयोग करें.