धनबाद(DHANBAD): रांची लोक सभा सीट से कम से कम 5 बार सांसद रहे रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल होंगे. कुछ ही घंटे में इसका निर्णय हो सकता है. फिलहाल वह दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में देखे गए हैं. इधर, जानकारी मिली है कि झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष को भी दिल्ली तलब किया गया है और वह रांची से दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. रामटहल चौधरी 2019 में भाजपा से त्यागपत्र दे दिया था. 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काटकर संजय सेठ को टिकट दिया था. इससे नाराज रामटहल चौधरी रांची से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा, लेकिन उनको बहुत अधिक सफलता नहीं मिली .इधर कांग्रेस में शामिल कराकर उन्हें रांची से उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा तेज हो गई है.
राम टहल चौधरी 1991, 1996 ,1998 ,1999 और 2014 में रांची से भाजपा के टिकट पर सांसद रहे. 2004 और 2009 में सुबोध कांत सहाय रांची के सांसद चुने गए, लेकिन 2019 में भाजपा ने रामटहल चौधरी का टिकट काट दिया और संजय सेठ पर भरोसा जताया. संजय सेठ चुनाव जीत गए. 2024 में भी रांची से संजय सेठ को ही उम्मीदवार बनाया गया है. वैसे बुधवार को दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में झारखंड से चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों की जमघट लगी हुई है. कुछ तो समर्थकों के साथ पहुंचे हुए हैं. अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. झारखंड के सीटों से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने वालों की बेचैनी बढ़ रही है. इस बीच अगर रामटहल चौधरी कांग्रेस में शामिल होते हैं तो यह मानकर चला जाना चाहिए कि कांग्रेस झारखंड में महतो वोटो को साधने के फिराक में है. इसके पहले भाजपा विधायक जेपी भाई पटेल को कांग्रेस में शामिल कराया गया था और उन्हें हजारीबाग लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की चर्चा तेज है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो