रांची (RANCHI) : पिछली विधानसभा चुनाव में झारखंड के चतरा विधानसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं दिया था. उसने अपने सहयोगी धर्म लोक जनशक्ति पार्टी को सीट दी थी. झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए की एकजुट को प्रदर्शित करने के लिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भाजपा नेतृत्व पर दबाव डाला था कि उसे कम से कम झारखंड में एक भी सीट जरूर दिया जाए. प्यार, मोहब्बत और दबाव से ही सही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास को भाजपा ने अपने कोटे से चतरा विधानसभा सीट दे दिया. लेकिन प्रत्याशी भी तय कर दिया. जनार्दन पासवान को प्रत्याशी बनवा दिया. जनार्दन पासवान टिकट घोषणा होने तक भाजपा में ही थे.
भाजपा कार्यालय पहुंचे LJP (R) विधायक जनार्दन पासवान
शुक्रवार यानी 31 जनवरी को चतरा से लोजपा विधायक जनार्दन पासवान हरमू स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे. पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह से भी मिले.
उन्होंने कहा कि भले ही वह लोग जनशक्ति पार्टी के विधायक हैं लेकिन दिल तो भाजपा में ही बसता है. यह भी कहा कि लोग लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो चिराग पासवान को पीएम मोदी का हनुमान कहते हैं. इसलिए भाजपा और लोजपा में कोई अंतर नहीं है. उन्होंने कहा कि चतरा विधानसभा सीट से जीत में भाजपा के नेता और कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका रही है. हम आज भी दिल से भाजपाई हैं.