टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पूर्वोत्तर राज्य अरुणाचल प्रदेश और मेघालय से अवैध रूप से शराब की तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है. असम नागालैंड सीमा में राज्य में सख्ती के बावजूद भी ड्राई स्टेट नागालैंड में अवैध शराब तस्करी थमने का नाम नहीं ले रहा है. शराब माफियायों के नए नए तरकीबों के सहारे कार्बी आंगलांग जिले के असम नागालैंड सिमा से सट्टे बोकाजान में अवैध शराब तस्करी का मामला लगातार सामने आ रहा है. ऐसा ही एक मामला आज प्रकाश में आया. जब असम नागालैंड सीमंतवर्ती अंचल से पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक ट्रक से अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की.
चालक और एक व्यक्ति हिरासत में
आबकारी अधिकारी से मिलि जानकारी के मुताबिक बोकाजान आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मेघालय निर्मित शराब एक ट्रक से जरिये नागालैंड और इम्फाल ले जाई जा रही है. जिसके बाद डीलाई पुलिस के मदद से सीमंतवर्ती अंचल में अभियान चलाया गया और AS 01 pc 4897 नंबर के शराब भर्ती ट्रक को पकड़ लिया गया. शराब माफिया बड़े शातिर तरीके से शराब को विभिन्न प्लास्टिक सामानों में छिपाकर ले जा रहे थे ताकि शराब तस्करी का किसी को पता न चल सके. पुलिस ने मामले में चालक और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. जिनसे थाने में गहन पूछताछ जारी है.
नए नए तरीके से की जाती है तस्करी
बात दें कि बोकाजान में यह पहला मामला नहीं है,इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं जहां अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में निर्मित शराब असम होते हुए ड्राई स्टेट नागालैंड ,मणिपुर में अवैध रूप से तस्करी की जाती है. बीच बीच में पुलिस और आबकारी विभाग कारवाई करती है मगर शराब माफियाओं का न पकड़ा जाना भी तस्करी को ज्यादा बल देता है और यह शराब माफिया बेखौफ होकर नए नए तर्किबो से शराब की तस्करी करते हैं. आपको बता दें कि गत 26 नवंबर को भी बोकाजान के बलिपथार में एक संतरा से भरा ट्रक पलट गया था जिसमें अवैध शराब बरामद हुआ था. बहरहाल इस तस्करी मामले में किसका हाथ है पुलिस जानकारी लगाने में जुटी है.