टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-अभी सीमा हैदर-सचिन और अंजु की प्रेम कथा खत्म नहीं हुई है. पाकिस्तान के करांची शहर से सीमा हैदर सरहद लांघकर भारत में घुसी. और अभी भी हिन्दुस्तान में रहने के लिए गुहार लगाती फिर रही है. इधर राजस्थान की अंजू भी अपने आशिक से मिलने पाकिस्तान चल गई. अभी भी इनकी प्रेम कहानी के किस्से लगातार सुर्खियां बटोर रहें है. ये लोग जमाने की परवाह किए बैगर, सभी अपने-अपने प्यार को पाने के खातिर डटे-भिड़ें हुए हैं.
ऐसा ही कुछ माला बिहार के दरंभगा में देखने को मिला, जहां प्यार में पागल एक नेपाली शादी-शुदा महिला अपने प्रेमी से मिलने पहुंची. हालांकि, प्रेमी ने अपनाने से इंकर कर दिया. हो हल्ला औऱ हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद वो फरार भी हो गया.
क्या है पूरी काहानी
प्यार की ये कहानी की स्क्रिप्ट दरभंगा के लहेरियासराय थाना इलाके के बाकरगंज स्थित गायत्री मंदिर मुहल्ले की है. बताया जा रहा है कि नेपाल निवासी संगीता देवी अपने दोनों बच्चों को पहले पति के पास छोड़कर अपने प्रेमी की खोज में घर से निकलकर दरभंगा पहुंची थी. काफी खोजबीन के बाद जब वो गोविंद के से मिली तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं था. हालांकि, गोविंद की पत्नी जब ये प्रकरण जानी तो उसने इसका विरोध किया और संगीता को अपे घर में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद खूब हंगामा शुरु हो गये, मुहल्लें वाले भी जुट गये. हालांकि, हंगामे के बीच प्रेमी गोविंद फरार हो गया. संगीता चीख-चीखकर बता रही थी , उसने गोविंद से मंदिर में शादी की है और साथ-साथ जीने-मरने की कसमें खाई है. इधर , गोविंद की पत्नी प्रेरणा ने कहा कि उनकी शादी को आठ साल हो गये और उसने प्रेम विवाह करने के बाद दो बच्चों को जन्म दिया. ऐसे में उसके पति किसी दूसरी महिला से कैसे शादी कर सकते हैं. संगीता ने सबूत के तौर पर तस्वीर भी आस-पास के लोगों को दिखाई , जिसमे दोनों माला पहने हुए एक-दूसरे से चिपके नजर आ रहें हैं. इस हंगामे के बाद नेपाल से आई महिला ने वापस जाने से इंकार कर दिया और अपने प्रेमीके घर बाहर धरने पर बैठ गई. इधर पुलिस ने पीड़िता को आवेदन देने के लिए कहा है. पूर मामले की जांच की जा रही है.
रक्सौल से शुरु हुई मोबब्बत !
बताया जा रहा है कि गोविंद कुमार मूल रूप से समस्तीपुर का निवासी है. वह बचपन से लहेरियासराय थानाक्षेत्र के बाकरगंज में ही रहता रहा है. वह पूर्वी चंपारण के रक्सौल स्थित बंधन बैंक में काम करता था. गोविंद की प्रेमिका संगीता के मुताबिक इंटरनेट के जरिए उसकी दोस्ती हुई, जो प्यार में बदल गई. सीमवार्ती इलाके में घर होने की वजह से वह मिलने आती थी, बाद में उसने मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद गोविंद उसे रक्सौल में रखने लगा औऱ मंदिर में शादी कर ली . इसके बाद गोविंद उसे छोड़कर फरार हो गया . पता चला कि उसने तबादला करा लिया है. इसके बाद वह उसे खोजते हुए दरभंगा आई.