टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-झारखंड में थोड़ा सा मौसम का मिजाज क्या बदला, इससे इंसानी जिंदगी ही खतरे में पड़ गई . सूबे के विभिन्न हिस्सों में बिजली गिरने से पिछले दो दिन में करीब 12 लोग मर गये. शुक्रवार को कोयलानगरी धनबाद जिले के बरवाड़ा इलाके में बिजली गिरने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई. वही जमशेदपुर के बहरागोड़ा और गुमला जिले के चिरोडीह में दो लोग की मौत हो गयी. प्रशासन से जुड़े अधिकारयों के मुताबिक बिजली गिरने से गुरुवार को सात लोगों की मौत हो गई थी। चतरा, हजारीबाग, रांची, बोकारो और खूंटी जिलों से एक-एक मौत और पलामू के हुसैनाबाद में दो लोगों की मौत हुई है.
झारखंड सरकार देती है मुआवजा
स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के एक अफसर ने बताया है कि मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवजे के भुगतान के लिए संबंधित जिलों को हताहतों की संख्या की जांच के लिए कहा गया है. झारखंड सरकार बिजली गिरने से मारे गए व्यक्ति के परिवार को चार लाख रुपए देती है.
मौसम की आंख मिचौली
मॉनसून के मौसम में झारखंड में बारिश तो होती है, इसके साथ ही आकाशीय बिजली गिरने से भी हर साल मौतें होती है. फिलहाल झारखंड में पिछले दो दिनों में तेज हवाएं,आंधी और पानी हुआ है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. जमशेदपुर में शुक्रवार को सबसे अधिक 79 मिमी बारिश दर्ज की गई. बोकारो में 52.4 मिमी और रांची में 5.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.