कैमूर(KAIMUR): इन दिनों देश के सभी राज्यों में मानसून की झमाझम बारिश हो रही है, वहीं इस दौरान वज्रपात की भी काफी संभावना रहती है,क्योंकि इन दिनों आकाशीय बिजली लोगों पर आफत बनकर गिरती है, जिसमें कई लोगों की जान तक चली जाती है. ताजा मामला बिहार के कैमूर जिले से सामने आया है. जहां अधौरा में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.
अस्पताल में चल रहा है घायलों का इलाज
जानकारी के मुताबिक अधौरा थाना क्षेत्र के अधौरा निवासी विपिन कुमार सिंह, रामवचन प्रजापति राम, आशीष उरांव, रामबली सिंह और 16 वर्षीय निरमा कुमारी गंभीर रुप से झुलस चुके है.जिनको सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
खेत में काम करने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि सभी लोग अधौरा गांव से दक्षिण खेत में धान का बिचड़ा उखाड़ रहे थे, तभी तेज बारिश होने लगी तो सभी लोग खेत में छाता लेकर बैठ गये, उसी दौरान तेज हवा के साथ बारिश हुई और मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरी. उसके चपेट में आने से पांचो गंभीर रूप से झुलस गये.