रांची(RANCHI): अभी गढ़वा में तेंदुआ से लोगों की मौत का मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि लातेहार जिले से भी जंगली जानवरों के हमले से लोग सहम गए हैं. दरअसल, रविवार के अहले सुबह जिला के बरवाडीह थाना अन्तर्गत छेन्वा के पठान टोला में एक अधेड़ पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई. मृतक की पहचान 65 वर्षीय मुश्ताक खान के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक अहले सुबह लघुशंका के लिए बाहर गया था, उसी दौरान जंगली जानवर ने हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
तेंदुआ या लकड़बग्घा किसने किया हमला संशय बरकरार !
बता दें कि ग्रामीणों का कहना है कि मुश्ताक पर तेंदुआ ने हमला किया है, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, वन विभाग का कहना है कि यह मौत लकड़बग्घा के हमले से हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि घटनास्थल के पास लकड़बग्घा के पैरों के चिह्न मिले हैं. वहीं, मुआवजे की मांग को लेकर वन अधिकारियों को ग्रामीणों ने घेर लिया. वहीं, अधिकारियों द्वारा मुआवजे के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.
गढ़वा में तेंदुआ अभी भी बना हुआ है पहेली
बता दें कि अभी तक गढ़वा में तेंदुए ने तीन लोगों की जान ले ली है. इस तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग लाख कोशिश कर रही है लेकिन वो असफल है. विभाग की ओर से 50 कैमरे, ड्रोन कैमरा और जाल लगाया गया है, बावजूद इसके तेंदुआ का एक भी तस्वीर सामने नहीं आया है. तेंदुआ के अलावा अन्य जानवरों की तस्वीर सामने आ रही है. बता दें कि तेंदुए को विभाग की ओर से आदमखोर भी घोषित कर दिया गया है. वहीं, उसे मारने के लिए विभाग हैदराबाद से शूटर बुलाने का प्रयास कर रही है. शूटर इस हफ्ते तक गढ़वा पहुंच सकता है.