गढ़वा(GARHWA): गढ़वा और लातेहार जिले में पिछले कुछ समय से तेंदुए और जंगली जानवरों के हमले से लोग बेचैन है. अभी तक तेंदुए के हमले से चार लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गढ़वा में सोमवार को भी तेंदुए ने एक महिला पर हमला किया. हालांकि, इस हमले में महिला बाल-बाल बच गई. बता दें कि यह मामला गढ़वा जिले के भंडरिया थाना क्षेत्र के बिंदा गांव की है. वहीं, इस हमले पर वन क्षेत्र पदाधिकारी गोपाल चंद्रा ने बताया कि महिला के हाथ में डंडा और टार्च था. इसी वजह से तेंदुए के हमले से महिला बच पाई. इस हमले महिला को चोट भी आई है.
अभी तक चार लोगों की ले चुका है जान
बता दें कि जंगली जानवरों के हमले अब तक लातेहार और गढ़वा में चार लोगों की जान जा चुकी है. 10 दिसंबर को लातेहार के बरवाडीह के छिपादोहर इलाके में एक 12 साल की बच्ची को अपना पहला शिकार बनाया था. इसके बाद 14 दिसंबर को गढ़वा के भंडरिया में छह साल की बच्ची शिकार बनी. इसी तरह 19 दिसंबर और फिर एक जनवरी को हमले में मौत हुई.
कल गढ़वा आयेगा शूटर नवाब
बता दें कि गढ़वा और लातेहार जिले के भंडरिया, रंका, चिनियां और रमकंडा में आतंक का पर्याय बने तेंदुए को वन विभाग ने कुछ दिन पहले ही आदमखोर घोषित कर दिया है. वहीं, तेंदुए को मारने के लिए हैदराबाद से शूटर कल गढ़वा आयेंगे. तेंदुए को मारने के लिए शूटर नवाब शपथ अली खान गढ़वा कल आ जायेंगे.