टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नई संसद में आज आम चुनाव से पहले मोदी सरकार 2.0 का आखिरी बजट पेश होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगे. वे अपने कार्यकाल का छठा बजट पेश करेंगी. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में सुबह 11 बजे से बजट भाषण देंगी. देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने रखा जाएगा. आम आदमी को इस मिनी बजट में भी सरकार की ओर से कई बड़े एलान होने की उम्मीद है. इस बजट में अर्थव्यवस्था, किसानों, महिलाओं और युवाओं को बड़ा तोहफा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. बजट से एक दिन पहले संसद में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अभिभाषण हुआ था और उन्होंने मोदी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया था.
आम आदमी को टैक्स स्लैब में मिलेगी छूट
मोदी सरकार की कोशिश है कि वेलफेयर स्कीम के जरिए आम लोगों को राहत दी जाएगी. किसान सम्मान निधि की राशि बढ़ाई जा सकती है. आम आदमी के लिए टैक्स स्लैब में छूट बढ़ाई जा सकती है. हेल्थ सेक्टर में भी सौगात मिल सकती है. किसान, मजदूर और छोटे उद्योगों को भी लाभ दिया जा सकता है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के भाषण से पहले शेयर मार्केट से जुड़े निवेशक सतर्क हैं. बेंचमार्क स्टॉक मार्केट खुल गया है.
‘बेरोजगारी, किसानों का दर्द का समझे मोदी सरकार’
केंद्रीय बजट पेश होने से पहले कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने कहा, उम्मीद है कि निर्मला सीतारमण उन वादों को पूरा करेंगी जिन्हें उन्होंने स्वीकार किया था. वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने के बजाय उन्हें बेरोजगारी, किसानों का दर्द, डैडम् सेक्टर की समस्याएं और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. सांसद वाइको ने आज सरकार के अंतरिम बजट पर कहा, वे देश के लोगों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश करेंगे.
मोदी कैबिनेट ने बजट पर लगाई मुहर
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की मंजूरी के बाद मोदी कैबिनेट ने भी बजट पर मुहर लगा दी है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लगातार छठवीं बार बजट पेश करेंगी. चुनावी वर्ष है, इसलिए ये अंतरिम बजट है. थोड़ी देर में वित्त मंत्री का संसद में बजट सत्र का भाषण शुरू होगा.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर