रांची(RANCHI) : कथित जमीन घोटाले मामले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की टीम आज दूसरी बार पूछताछ करेगी. ईडी की टीम करीब 1 बजे तक सीएम आवास पहुंचेगी. जिसके बाद ईडी के द्वारा सवालों का बौछार किया जाएगा. वहीं सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इससे पहले 20 जनवरी को सीएम हेमंत सोरेन से ईडी ने पूछताछ की थी. करीब सात घंटे की पूछताछ में ईडी संतुष्ट नहीं दिखे. जिसके बाद उन्हें फिर से पूछताछ के लिए ईडी ने समन जारी किया था. ईडी की टीम फर्जी दस्तावेज के सहारे खरीदी गई सेना से जुड़े 4.55 एकड़ की जमीन के मामले को देख रही है. इस मामले में ईडी ने अभी तक 14 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस जमीन से जब सीएम हेमंत का नाम जुड़ा तो ईडी रेस हो गई.
कई जगह पर लगा धारा 144
सीएम हेमंत से दोपहर एक बजे ईडी पूछताछ करेगी. इसे लेकर शहर में सुरक्षा, प्रशासनिक व्यवस्था व ट्रैफिर रूट में बदलाव किया गया. बताया जाता है कि सीएम हेमंत से ईडी के द्वारा होने वाली पूछताछ के विरोध में झामुमो कार्यकर्ता व कई आदिवासी संगठन के लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे. इसी आशंका को देखते हुए प्रशासन ने रांची में कई स्थान पर सुबह नौ से रात 10 बजे तक निषेधाज्ञा लागू कर दिया है. रांची के सदर एसडीओ ने इसका निर्देश जारी किया है. कहा गया है कि तय समय में मुख्यमंत्री और राज्यपाल आवास की चाहरदीवारी के अलावा एयरपोर्ट मार्ग में ईडी ऑफिस से सौ मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी.
ईडी ने मांगी सुरक्षा
सीएम के ईमेल मिलने के बाद ईडी अधिकारियों ने मुख्य सचिव, डीजीपी को पत्र भेजा है. इसमें ईडी ने सीएम हाउस जाकर पूछताछ करने की बात कही है, साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को भी कहा है. इसके लिए पूछताछ के दौरान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर तकरीबन 1800 जवानों की तैनाती की गई है. ईडी रांची जमीन घोटाले से जुड़े पहलुओं पर सीएम से पूछताछ करेगी.
बिना किसी नोटिस के सीएम हेमंत के घर पर ईडी ने मारा छापा: सुबोधकांत सहाय
कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ईडी ने बिना किसी नोटिस के झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर पर छापा मारा. तीन साल से अधिक समय से वे इस सरकार को गिराने का प्रयास कर रहे हैं. ईडी और सीबीआई इनमें लगे हुए हैं, इसलिए आप या तो सरेंडर कर दें या परिणाम भुगतें. इसलिए हर पार्टी को किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहने की जरूरत है.
बीजेपी ने हेमंत सोरेन पर साधा निशाना
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ से पहले बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने उनपर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जो हुआ वह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास की कहानी की तरह लग रहा है. एक राज्य का मुख्यमंत्री अपनी पूरी सुरक्षा छोड़कर 40 घंटे के लिए लापता हो जाता है, यह अभूतपूर्व है. स्वतंत्र भारत के इतिहास में कभी भी राज्य का मुखिया, सरकार का मुखिया 40 घंटों के लिए गायब नहीं हुआ.
एकजुट रहेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता: बन्ना गुप्ता
झारखंड के मुख्यमंत्री के आवास पर बैठक के बाद राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि सभी विधायक अपने गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट रहेंगे. हम सभी पूरी तरह से आश्वस्त और संतुष्ट हैं. सब कुछ सामान्य है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है.
रिपोर्ट: संजीव ठाकुर