पटना(PATNA): राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का किडनी ट्रांसप्लांट सफलतापूर्वक हो गया है. उनकी बेटी रोहिणी आचार्या ने उन्हें अपना किडनी डोनेट किया. इस बात की जानकारी बेटी मीशा भारती ने ट्वीट कर दी. उन्होंने लिखा की " पापा का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया है. पापा अभी icu में हैं. और बातें कर पा रहे हैं. आप सबकी शुभकामना के लिए धन्यवाद.
ICU में किया गया शिफ्ट
मालूम हो कि, लालू को सबसे पहले किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह रांची में रिम्स के डॉक्टर, डॉ. विद्यापति ने दी थी. इसके बाद ही उन्होंने पहले दिल्ली एम्स में और इसके बाद सिंगापुर में जांच कराकर किडनी ट्रांस्पलांट कराने का निर्णय लिया. आज लालू यादव का ऑपरेशन सफल रहा. अभी उन्हें ऑपरेशन थिएटर से ICU में शिफ्ट किया गया है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सभी का किया धन्यवाद
पापा का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया. डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.
भगवान ऐसी बेटी सब को दे : जगदानंद सिंह
आज पूरा बिहार गरीब और कमजोरों के नेता लालू यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूजा-अर्चना कर रहा है. राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा है कि, जल्द ही हमसब अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने पास पाएंगे. आज केवल राजद ही नहीं बल्कि पूरा देश लालू के साथ खड़ा है. इसके साथ ही आज लालू के साथ उनका पूरा परिवार खड़ा है, इससे यह सबक मिलता है कि सिर्फ खुशी में नहीं बल्कि मुश्किलों में सबको साथ रहना चाहिए. उन्होंने कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और जल्द स्वस्थ होकर हमारे बीच आएंगे. वहीं जगदानंद सिंह ने रोहिणी के लिए कहा कि भगवान ऐसी बेटी सब को दे.
ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 70 प्रतिशत काम करेगी किडनी
बता दें रोहिणी की किडनी अभी 90 से 95 प्रतिशत तक काम कर रही है. लालू की दोनों किडनी 28 प्रतिशत काम कर रही थी. ट्रांसप्लांट के बाद लगभग 70 प्रतिशत काम करने लगेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से इतना काफी माना जाता है. बता दें कि लालू यादव पिछले लंबे समय से बीमार हैं. वे किडनी समेत कई समस्याओं से जूझ रहे हैं. लंबे समय तक उनका दिल्ली स्थित एम्स में इलाज चला. वहां के डॉक्टरों की सलाह पर किडनी के इलाज के लिए सिंतबर में वे सिंगापुर गए थे. जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की सलाह दी थी.