टीएनपी डेस्क (TNP DESK): विपक्षी दलों की बैठक खत्म होते ही सारे विपक्षी दलों के नेता एक साथ एक मंच पर भाजपा के खिलाफ निशाना साधते हुए अपना बयान दिए. तो वहीं बिहार के लाल लालू यादव भी अपने पुराने अंदाज में दिखे. पत्रकारों से बात करने के दौरान उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान हमारे साथ है, इस लिए कर्नाटक में भाजपा को हनुमान जी का गदा पड़ा है. जिस कारण उन्हें कर्नाटक में हार का सामना करना पड़ा. साथ ही पीएम मोदी को निशाने में लेते हुए कहा कि हम फिट हो चुके है औऱ 2024 में मोदी को भी फिट कर देंगे.
बैठक में आम सहमति के किए गए दावे
बता दें कि नीतिश कुमार की मेजबानी में आज पटना में 15 विपक्षी दलों की महाबैठक हुई. पार्टियों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीतिश कुमार ने कहा कि एक साथ चलने की बात हुई है. साथ ही एक साथ चुनाव लड़ने की सहमति सभी पार्टियों द्वारा बनई गई है. अगली मीटिंग भी जल्द की जाएगी. जिसके बाद यह फैसला लिया जाएगा की कौन कहां से चुनाव लड़ेगा. वहीं बैठक के बाद यह फैसला लिया गया कि विपक्षी एकता की दूसरी बैठक शिमला में होगी. यह बैठक 10 से 12 जुलाई के बीच हो सकती है.
बता दें कि इस बैठक में राहुल गांधी, लालू यादव, नीतिश कुमार के अलावा मल्लिकार्जून खड़गे, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, शरद पवार, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, डी राजा, दीपांकर भट्टाचार्य, महबूबा मूफ्ती, उमर अब्दुल्लाह समेत अन्य नेता शामिल थे.