☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. Trending

लालू यादव परिवार संग कहां होंगे शिफ्ट खरमास बाद ये हो जाएगा तय, कौटिल्य नगर बन सकता है नया आशियाना

लालू यादव परिवार संग कहां होंगे शिफ्ट खरमास बाद ये हो जाएगा तय, कौटिल्य नगर बन सकता है नया आशियाना

TNP DESK- बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू प्रसाद यादव के आवास को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है. 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास खाली करने के आदेश के बाद सियासी गलियारों में यह सवाल जोर पकड़ने लगा है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और उनका परिवार अब कहां ठिकाना बनाएगा. जी हां यह वही आवास है, जो पिछले करीब दो दशकों से लालू-राबड़ी परिवार की पहचान के साथ-साथ राजद की राजनीति का केंद्र रहा है.

भवन निर्माण विभाग की ओर से जारी किया गया था नोटिस 

भवन निर्माण विभाग की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को जारी नोटिस के बाद पहले यह चर्चा चली कि लालू परिवार पटना के महुआ बाग स्थित निजी आवास में शिफ्ट हो सकते है. महुआ बाग का मकान पहले से ही राजनीतिक बहसों के केंद्र में रहा है. जदयू नेता नीरज कुमार कई बार इस संपत्ति को लेकर सवाल उठा चुके हैं, जिस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बयानबाज़ी भी देखने को मिली है. लेकिन अब सियासी चर्चाओं ने एक नया मोड़ ले लिया है.

कौटिल्य नगर हो सकता है नया आशियाना

ताज़ा कयासों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव का अगला ठिकाना पटना के कौटिल्य नगर इलाके में बन रहा एक आलीशान मकान हो सकता है. बताया जा रहा है कि यह मकान लगभग तैयार है और फिलहाल अंतिम चरण का फिनिशिंग काम चल रहा है. सूत्रों के अनुसार इस मकान को खास तौर पर लालू यादव की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है, जिसमें स्वास्थ्य, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं का विशेष ख्याल रखा गया है.

राजनीतिक हलकों में कौटिल्य नगर के इस संभावित नए आशियाने को सिर्फ एक रिहायशी मकान नहीं, बल्कि भविष्य का सियासी मरकज़ माना जा रहा है. लालू यादव जहां भी रहते हैं, वह जगह अपने-आप राजनीति का केंद्र बन जाती है. सत्ता से बाहर रहने के बावजूद 10 सर्कुलर रोड से ही बिहार की राजनीति की दिशा तय होती रही है. ऐसे में अगर लालू परिवार कौटिल्य नगर में शिफ्ट होता है, तो माना जा रहा है कि आने वाले समय में यही इलाका राजद की रणनीतियों, बैठकों और बड़े फैसलों का नया अड्डा बन सकता है.

फिलहाल लालू प्रसाद यादव या उनके परिवार की ओर से नए आवास को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. न ही यह स्पष्ट किया गया है कि वे महुआ बाग जाएंगे या कौटिल्य नगर के नए मकान में. लेकिन जिस तरह कौटिल्य नगर वाले मकान के लगभग तैयार होने और संभावित गृह प्रवेश की चर्चाएं तेज हो रही हैं, उससे यह अटकलें मजबूत हो गई हैं कि जल्द ही लालू यादव की राजनीति को नया पता मिल सकता है. बिहार की सियासत अब उसी पते की ओर टकटकी लगाए बैठी है.

Published at: 02 Jan 2026 02:59 PM (IST)
Tags:Bihar newsPatna newsLalu YadavLalu familyPolitical newsराबड़ी आवासLalu Yadav banglow
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.