टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फुटबॉल के फैंस के लिए आज का दिन काफी खास है. दरअसल, आज यानी रविवार से कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो रही है. बता दें कि फूटबॉल का ये महाकुंभ चार साल में एक बार लगता है. लेकिन कोरोना की वजह से फैंस को इसका थोड़ा लंबा इंतजार करना पड़ा है. ऐसे में फैंस काफी उत्साह में है और आज यानी 20 नवंबर को इसकी शुरुआत होने वाली है. वहीं, ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन इस बार भव्य तरीके से किया जा रहा है. पूरे धूमधाम से होने वाले इस आयोजन में कई कलाकार पर्फॉर्म करेंगे.
कोरियन बैंड BTS करेगा पर्फोर्म
फीफा 2022 का ओपनिंग सेरेमनी आज यानी रविवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे किया जायेगा. इस दौरान दुनियाभर के कई बड़े कलाकार परफॉर्म करेंगे. लेकिन सबकी निगाहें कोरियन बैंड BTS पर टिकी हुई हैं. सभी दर्शकों को उनके परफॉर्मेंस का इंतजार रहेगा. इसके अलावा मालुमा, निकी मिनाज़, मरियम फेरेस वर्ल्ड कप का थीम सॉन्ग परफॉर्म करेंगे. वहीं, फीफा का पहला मैच मेजबान कतर और एक्वाडॉर के बीच आज ही खेला जाएगा.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सभी ग्रुप और उसकी टीमें कौन-कौन सी हैं?
ग्रुप A
कतर, इक्वाडोर, सेनेगल और नीदरलैंड
ग्रुप B
इंग्लैंड, ईरान, अमेरिका और वेल्स
ग्रुप C
अर्जेंटीना, सउदी अरब, मैक्सिको और पौलेंड
ग्रुप D
फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, डेनमार्क और ट्यूनीशिया
ग्रुप E
स्पेन, कोस्टा रिका, जर्मनी और जापान
ग्रुप F
बेल्जियम, कनाडा, मोरक्को और क्रोएशिया
ग्रुप G
ब्राजील, सर्बिया, स्विट्जरलैंड और कैमरून
ग्रुप H
पुर्तगाल, घाना, उरुग्वे और कोरिया रिपब्लिक