टीएनपी डेस्क: ट्रेनी डॉक्टर रेप और मर्डर केस मामले में सियालदह की स्पेशल CBI कोर्ट ने आरोपी संजय रॉय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. CBI द्वारा आज आरोपी संजय रॉय की पॉलीग्राफी टेस्ट भी की जाएगी. CBI आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल और कुछ डॉक्टरों का टेस्ट भी कर सकती है.
कई जगह के डॉक्टर्स ने किया प्रोटेस्ट बंद
वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा हड़ताल बंद करने की अपील के बाद भी कोलकाता में आज 15वें दिन भी आरजी कर के डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं. उनका कहना है कि, अब तक अभया को इंसाफ नहीं मिला है. ऐसे में हड़ताल तब तक चलेगा जब तक अभया को न्याय नहीं मिल जाता. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय को जल्द से जल्द कानून व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है. जिसे 2 हफ्तों में सारे राज्य में लागू किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट के इस निर्देश के बाद दिल्ली AIIMS के डॉक्टर्स ने अपना प्रोटेस्ट बंद कर दिया है. इसके अलावा दूसरे संगठन रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (RDA), फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) और यूनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (UDAF) ने अपनी हड़ताल बंद कर दी है.
सीएम ममता बनर्जी ने लिखा पीएम को पत्र
वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मामले को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. पत्र में उन्होंने लिखा है कि, देश में हर दिन रेप जैसे मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है. इसके लिए देश में सख्त कानून बनाने की जरूरत है, जिससे इस तरह के गंभीर अपराध करने वाले के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान हो और ऐसे मामलों में रोक लग सके. साथ ही रेप जैसे मामलों में जल्द सुनवाई करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का होना जरूरी है, ताकि पीड़ितों को जल्दी इंसाफ मिल सके.