टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान में राजनीतिक हालात अराजक स्थिति में है. खराब आर्थिक स्थिति से गुजर रहे पाकिस्तान में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच घमासान छिड़ा हुआ है. अब जानिए कि किस पूर्व प्रधानमंत्री को घड़ी चोर कहा गया.
यह शख्स है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान. शुक्रवार को लाहौर से इस्लामाबाद के मार्च से पहले इमरान खान को जलालत झेलनी पड़ी है. लोगों ने उन्हें घड़ी चोर बताया है. अपने समर्थकों के साथ जब इमरान खान एक जगह इकट्ठा थे वहीं पर कुछ लोगों ने उन्हें घड़ी चोर कहकर हूटआउट किया.
इमरान खान का मार्च शुक्रवार से शुरू होगा. उससे पहले यह हंगामा बरपा हुआ है. सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर उनके खिलाफ घड़ी चोर जैसी नारेबाजी ट्रोल कर रही है. पाकिस्तान की जनता का एक बड़ा हिस्सा इमरान खान का विरोधी भी है. बहुत सारे लोग उनके समर्थक भी हैं. इमरान खान के मार्च को लेकर सरकार ने मोर्चाबंदी की है.