टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 8 नवंबर 2016 की रात आठ बजे देश में प्रधानमंत्री मोदी ने नोटबंदी का ऐलान किया. इस ऐलान के साथ ही देश में 500 और 1000 के नोट चलन से बाहर हो गए. उसके बाद सरकार ने नई 500 और 2000 की नोट चलन में लाई. लेकिन इस दौरान जो एक बड़ा बदलाव आम लोगों को देखने में मिला वो ये था कि बैंकों के एटीएम से धीरे-धीरे 100, 200 और 2000 के नोट गायब होने लगे. आपने भी इस बात पर गौर किया होगा अब ज्यादातर एटीएम से केवल 500 के नोट ही निकलते हैं. हालांकि, अगर आपने इस पर ध्यान नहीं दिया होगा तो अगली बार जब भी एटीएम जाए तो इसे देखियेगा. एटीएम से जब ये नोट निकलने बंद हुए तो हमें भी लगा कि आखिर इसके पीछे वजह क्या है? क्या आरबीआई 2000 की नोट बंद करने वाली है? और भी बहुत सवाल आपके भी दिमाग में चलते होंगे तो चलिए हम आपको बताते हैं इसकी वजह क्या है. लेकिन उससे पहले समझते हैं एटीएम काम कैसे करता है.
Satellite के जरिये बैंको के Server से जुड़े होते हैं ATM
दरअसल, ATM का full form होता है Automated Teller Machine. अब हम आपको बताते हैं कि एटीएम कैसे काम करता है. दरअसल, एटीएम का उपयोग करना आजकल आम बात हो चुकी है, लगभग सभी लोग एटीएम का उपयोग करते है. लेकिन काफी लोगों को ये पता नहीं होता है की Atm कैसे काम करता है? बता दें कि Atm मशीन इंटरनेट से चलती है और ये बैंक के Server से जुड़ी होती है. पैसे निकालने के लिए सबसे पहले हम अपने Atm Card को एटीएम के Card Reader स्लॉट में डालते है. उसके बाद एटीएम हमारे अकाउंट से जुड़ी जानकारी को चेक करता है, जो हमारे Atm card के magnetic stic या chiep में लगी होती है. सारे Atm satellite के जरिये बैंको के Server से जुड़े होते है. इसलिए हम कभी भी कही भी किसी भी Atm Machine से बड़ी आसानी से पैसे निकाल सकते है. कार्ड डालने के बाद आपका PIN (personal Identification Number) मांगा जाता है और फिर हमारे Account से जुड़ी सारी Information बैंक तक भेजी जाती है. सारी जानकारी सही होने पर Bank से Atm को Response मिलने पर Atm हमारा Transation Complete कर देता है. ये सारी प्रक्रिया इतनी तेजी से होती है कि ये हमें समझ नहीं आता है.
ATM में होते हैं चार कैसेट
दरअसल, एटीएम मशीन के अंदर चार कैसेट होते हैं. कैसेट में ही 2000, 500, 200 और 100 रुपये के नोट रखे जाते हैं. लेकिन अब नई व्यवस्था के अनुसार चार कैसेट में से पहले तीन कैसेट में 500 रुपये के नोट रखे जाएंगे और चौथे में 200 या 100 रुपये के नोट रखे जा रहे हैं. इतना ही नहीं आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश दिया है कि वो अपने एटीएम मशीनों से 2000 वाला कैसेट जल्द से जल्द हटा दें.
आरबीआई ने किया साफ
वहीं , इस बारे में रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) और बैंक साफ तौर पर कह रहे हैं कि नोटों को सिर्फ एटीएम से हटाया जा रहा है, ये बंद नहीं होंगे. नोटों को हटाने का कारण ये हैं कि ज्यादातर लोगों को इसका फुटकर यानी खुला(चेंज) लेने में समस्या होती है. इसलिए बड़े नोटों को केवल लेनदेन में ही इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
ब्रांच से ले सकते हैं 2000 के नोट
वहीं इस बारे में बैंकर्स का कहना है कि इस तरह की खबरों को लेकर अफवाह तेजी से फैलती है. लोग पहले ही नोटबंदी की वजह से बड़े नोटों को रखने से डरते हैं. ऐसे में 2000 के नोट बंद होने वाली अफवाह से बाजार और ग्राहकों में अविश्वास बढ़ सकता है. हालांकि बैंक 2000 के नोट बंद नहीं करेंगे और अगर किसी को 2000 रुपए के नोट की जरूरत पड़ती है तो किसी भी ब्रांच से ले सकता है.