टीएनपी डेस्क- देश 78 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इस मौके पर सबसे बड़ा कार्यक्रम दिल्ली के लाल किला के प्राचीर पर होता रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11वीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश को संबोधित किया. प्रधानमंत्री के संबोधन में कई बातें खास थीं. उनके लंबे भाषण में मध्यम वर्ग की भी चिंता दिखाई दी.
देश के सभी क्षेत्रों में शासन और प्रशासन पहुंचा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 10 साल में देश काफी आगे बढ़ा है. पहले तो कई ऐसे क्षेत्र होते थे जहां सरकार नहीं पहुंच पाती थी.आज दलित, वंचित, आदिवासी ,पहाड़ों में जंगलों में सरकार की पहुंच है. सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है. उन्होंने कहा कि शासन में पारदर्शिता लाने का भरपूर प्रयास हुआ है.
मेडिकल क्षेत्र में अधिक से अधिक काम करने की जरूरत
चिकित्सा विज्ञान यानी मेडिकल साइंस के क्षेत्र में भारत को और भी काम करने की जरूरत है. लोगों को स्वस्थ जीवन उपलब्ध हो इसके लिए उनकी सरकार पिछले 10 साल से काम कर रही है.उन्होंने इस बात की ओर इशारा किया कि विदेश में मेडिकल की पढ़ाई के लिए जाने वाले बच्चों को अगर देश में ही अच्छी सुविधा मिले तो हुए बाहर नहीं जाएंगे.उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में मेडिकल कॉलेज में 75000 सीट बढ़ाए जाएंगे.
बच्चों के गेम सेक्टर पर भी बोले पीएम मोदी
बच्चों के लिए ऑनलाइन गेम्स का बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार है.भारत को इसमें आगे बढ़ाने की जरूरत है.आज बहुत सारा पैसा विदेश चला जाता है. यह गेमिंग इंडस्ट्री को और विकसित करने की जरूरत है. हमारे पास होनहार युवा हैं जो इस काम को कर सकते हैं.उन्हें प्रोत्साहन की जरूरत है.
मध्यम वर्ग की चिंता अच्छी पीएम मोदी के भाषण में
अपनी संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्ग का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि यह वर्ग देश की प्रगति में बहुत सहयोग करता है हम चाहते हैं कि इन्हें अधिक से अधिक गुणवत्तापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले इसके लिए सरकार चाहती है कि उनके जीवन में कम से कम हस्तक्षेप हो. 2047 के विकसित भारत में उनकी अपेक्षाओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है.
रक्षा क्षेत्र में भारत में बहुत विकास किया
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रक्षा क्षेत्र में बजट तो आरंभ से बनते रहे हैं.लेकिन बजट का अधिकांश पैसा कहा जाता है, लोगों को नहीं पता था.हमें रक्षा उपकरण की खरीदारी में देश का बहुमूल्य खजाना खर्च करना पड़ता था. आज हम आत्मनिर्भर भारत के विचार को विकसित करते हुए बड़ी उपलब्धियां हासिल की है.भारत आज कई देशों को रक्षा उपकरण निर्यात कर रहा है. यह फर्क पिछले 10 साल में आया है.
महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भी बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खिलाफ अपराध पर भी अपनी बात कही उन्होंने कहा कि दुष्कर्म जैसी जग ने घटना समाज के लिए कलंक है दुष्कर्मियों को मिली सजा का प्रचार प्रसार होना चाहिए ताकि लोगों में इस बात का संदेश जाए कि इस अपराध की सजा क्या है तभी अपराधियों में खौफ दिखेगा.
प्रधानमंत्री का नया नारा-डिजाइनिंग इन इंडिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक नई बात कही है. उन्होंने एक नया नारा दिया है 'डिजाइनिंग इन इंडिया'. उन्होंने कहा कि हम भारतीय स्टैंडर्ड को अंतरराष्ट्रीय स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाएंगे. हमारे प्रतिभावान युवा इस काम को अच्छी तरह से कर सकते हैं. अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप प्रारूप बनाने से उसके उत्पाद की मांग विश्व में बढ़ेगी और देश को इसका लाभ मिलेगा.
वैकल्पिक ऊर्जा के क्षेत्र में बड़ा लक्ष्य निर्धारित
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में बड़े लक्ष्य के साथ काम कर रहा है इस लक्ष्य पूरा करने के लिए हम कृत संकल्पित हैं 2030 तक भारत में 500 गीगा वाट वैकल्पिक ऊर्जा का उत्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.इस लक्ष्य को विश्व के कई देश सुनकर ही अचंभित हैं. लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त करेंगे. इससे जहां आम लोगों को ऊर्जा के क्षेत्र में होने वाले खर्च को शून्य करने में सुविधा मिलेगी, वहीं पर्यावरण का संरक्षण भी हो पाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसने की समस्याओं को भी दूर करने का संकल्प व्यक्त किया. कनेक्टिविटी के क्षेत्र में सरकार के संकल्प को दोहराया.उन्होंने कहा कि आज भारत मोबाइल सेक्टर में हब बन गया है. हम 6G इंटरनेट सर्विस पर काम कर रहे हैं.