टीएनपी desk (TNP DESK): उत्तर प्रदेश निवेशक शिखर सम्मेलन का तीन दिवसीय आयोजन समाप्त हो गया. समापन समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शिरकत कीं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को एक बड़े आयोजन के लिए बधाई दी. तीन दिवसीय निवेशक शिखर सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 फरवरी को किया था.
इस शिखर सम्मेलन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने के उद्देश्य के साथ उत्तर प्रदेश आगे बढ़ रहा है. उत्तर प्रदेश का भी 1 ट्रिलियन डॉलर करने का संकल्प है. राष्ट्रपति ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने और इस तरह के कार्यक्रम की तारीफ की.
उत्तर प्रदेश की भूमि अन्नदाता की भूमि
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भूमि अन्नदाता की भूमि है जहां खाद्यान्न के अलावा गन्ना, आलू और अनेक तरह की सब्जियां होती है दूध के उत्पादन में भी यह राज्य अव्वल है.
शिखर सम्मेलन में लगभग 35000 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू हुए
उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य कृषि और कृषि आधारित उद्योगों के विकास की बड़ी संभावनाएं हैं. इस दिशा में काम करने से प्रदेश ही नहीं पूरे देश को बड़ा लाभ होगा. लघु और मध्यम स्तर के उद्योगों के विकास से रोजगार के बड़े अवसर बनेंगे. उल्लेखनीय है कि तीन दिवसीय इस निवेशक शिखर सम्मेलन में लगभग 35000 करोड़ के निवेश से संबंधित एमओयू हुए हैं. इस कार्यक्रम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया और कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में उत्तर प्रदेश हमेशा से अग्रणी भूमिका निभाता रहेगा.