नई दिल्ली (NEW DELHI) : संसद का बजट सत्र शुरू हो गया है बजट सत्र के पहले परंपरा के अनुसार राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू ने लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया राष्ट्रपति ने केंद्र की मोदी सरकार के रोड मैप को बताया सत्र शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से बात की. उन्होंने बजट सत्र से अपनी अपेक्षा को भी व्यक्त किया.
पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत में क्या खास कहा
सत्र शुरू होने से पहले पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लक्ष्मी की हम हमेशा से पूजा करते रहे हैं.आज उन्हें नमन करने का समय है.यह बजट सत्र है.उन्होंने यह भी कहा कि बजट सत्र काफी उपयोगी और देश के लिए लाभप्रद होगा.
उन्होंने कहा कि 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सहायक होंगे. यह संकल्प से सिद्धि और सिद्धि से शिखर तक पहुंचाने का समय है. उन्होंने उम्मीद जताई कि बजट सत्र में सभी सांसद भारत को मजबूती देने के लिए अपना योगदान देंगे. विशेष करके युवा सांसद. 2014 से लेकर अब तक शायद पहला पार्लियामेंट का सत्र है जिसके एक-दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं दिखाई दी है.विदेश से आग लगाने की कोशिश होती रही है.शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठे रहते थे और यहां के कुछ लोग भी उसे हवा देने के लिए तैयार रहते थे.