टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में कल यानी 10 नवंबर को धनतेरस मनाया जाएगा. पूरे देश में यह त्यौहार काफी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. इस खास दिन पर कोई नया सामान खरीदने की खास मान्यता है. खासकर इस दिन सोना चांदी आदि सामान खरीदने की परंपरा है. धनतेरस को धनत्रयोदशी के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी कुबेर देवता की पूजा की जाती है. ऐसे में हम आपको बता दें कि इस बार धनतेरस के दिन कौन सा समय पूजा के लिए सबसे योग्य है.
जानिए पूजा करने का सही समय
इस बार धनतेरस की शुरुआत 10 नवंबर को 12:35 से लेकर अगले दिन यानी 11 नवंबर को दोपहर 1:57 तक रहेगा . इस समय के अंदर ही धनतेरस का शुभ मुहूर्त होगा वही पूजा के बारे में आपको बता दें कि धनतेरस का पूजन मुहूर्त शाम के 5:45 से लेकर 7:43 तक है. प्रदोष कल शाम 5:30 से लेकर 8:08 तक रहेगा और वृषभ काल शाम 5: 47से लेकर शाम 7:43 मिनट तक रहेगा. इस समय तक आप धनतेरस की पूजा कर सकते हैं यह समय पूजा करने के लिए सबसे ज्यादा योग्य है और यही पूजा करने का शुभ मूहर्त भी है.
जानिए खरीदारी करने का सही मुहूर्त
इस धनतेरस खरीदारी करने के लिए जो शुभ मुहूर्त सामने आया है वह सुबह 11:53 से लेकर दोपहर के 12:26 तक रहेगा. यह वह मुहूर्त है जिसके बीच खरीदारी करना ज्यादा लाभदायक माना जाता है हालांकि धनतेरस के दिन आप पूरे दिन भी खरीदारी कर सकते हैं. इस दिन सोना,चांदी, झाड़ू, गणेश लक्ष्मी की मूरत खरीदने की ज्यादा मान्यता है. इन चार चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है.