टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत G-20 देशों का अध्यक्ष बन गया है. भारत को इसकी कमान पिछले दिनों इंडोनेशिया के बाली में आयोजित समूह की बैठक में मिली थी. 1 दिसंबर से लेकर 30 नवंबर, 2023 तक भारत इस महत्वपूर्ण समूह का अध्यक्ष रहेगा. भारत को अध्यक्ष पद मिलने के बाद अमेरिका ने कहा है कि अमेरिका मौजूदा खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों से निपटने सहित कई मुद्दों पर अगले साल भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन करने की उम्मीद कर रहा है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव काराइन जीन-पियरे ने कहा कि हम एक लचीली वैश्विक अर्थव्यवस्था बनाने के अपने प्रयासों को जारी रखते हुए वर्तमान खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा चुनौतियों को संबोधित करने सहित कई मुद्दों पर भारत की जी20 अध्यक्षता का समर्थन करने के लिए तत्पर हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की अगले साल भारत यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि जैसा कि आपने देखा, राष्ट्रपति ने यहां अपने कार्यकाल के दौरान जी20 में हिस्सा लिया है. मगर, उनके यात्रा को लेकर घोषणा करने के लिए कुछ भी डिटेल अभी नहीं है.
क्या है G-20?
G20 या 20 का समूह दुनिया की प्रमुख विकसित और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं का एक अंतर-सरकारी मंच है. इसमें अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन, अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल हैं. साथ में, वे वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद का 80 प्रतिशत, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का 75 प्रतिशत और विश्व जनसंख्या का दो-तिहाई हिस्सा रखते हैं.
अगले साल भारत में होगा G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन
भारत के लिए यह बहुत ही प्रभावपूर्ण कार्यकाल होगा. भारत के विश्व गुरु बनने की दिशा में यह उपलब्धि एक मानक के रूप में मानी जाएगी. 2023 में समूह 20 देशों की बैठक भारत में होगी. अगले साल 9 और 10 सितंबर को G20 नेताओं का शिखर सम्मेलन नई दिल्ली में आयोजित होगा. इसकी तैयारी चल रही है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समूह के नेतृत्व का दायित्व मिलने पर देशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि यह एक अच्छा अवसर है कि जब हम देश दुनिया में छा सकते हैं. इस ऐतिहासिक पल को भारत सेलिब्रेट कर रहा है. देश के 100 ऐतिहासिक स्थलों को सजाया गया है. ये भारत के लिए गौरव के पल को प्रदर्शित करता है.