टीएनपी डेस्क(TNP DESK):- सांप का जिक्र और तस्वीर जब भी जेहन में आती है, तो मन में डर भर आता है. खतरनाक और जहरीला सांप अगर दिख जाए तो आदमी रास्ता बदल लेता है. हालांकि, ज्यादातर सांप जहरीले नहीं होते. इसके बावजूद डर तो इंसान को लगता ही है. भारत में तकरीबन 300 प्रजातियां सांप की पाई जाती है. इनमे से 60 प्रजाति ही जहरीली होती है.
58 हजार से अधिक लोगों की मौत
भारत में हर साल सांपों के काटने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो जाती है. सावन के महीने और बारिश के मौसम में सांप बिल से बहार निकलते हैं. इसका कारण बिलों में पानी भरना है. भारत में हर साल 28 लाख लोगों को सांप काटता है. जिसमे 58 हजार से अधिक लोगों की मौत हो जाती है. सर्पदंश से ग्रामीण इलाकों में 94 प्रतिशत लोग अपनी जान गंवा देते हैं. भारत में कोबरा औऱ करेत सांप काफी जाहरीला माना जाता है. आमूमन करेत के काटने के केस अधिक मिलते हैं.
आईए जानते हैं, दनिया के उन पांच जहरीले सांपों को जिसके काटने से इंसान के बचने की संभावना कम रह जाती है.
इनलैंड टाइपेन
इनलैंड टाइपेन को दुनिया का सबसे जहरीला सांप माना जाता है. इंटरनेशनल जर्नल ऑफ न्यूरोफॉर्माकलोजी के मुताबिक ये विश्व का सबसे खतरनाक और विषेला सर्प है. इसके जहर का छोटा सा हिस्सा किसी इंसान और जीव-जंतु को मारने के लिए काफी है. यह सांप दक्षिण अस्ट्रेलिया के बाढ़ के मैदानों की मिट्टी में दूसरे जीवों के बनाए बिलों में रहता है.
कोस्टल टाइपैन
कोस्टल टाइपैन बेहद फुर्तीला सांप होता है, ये अपने शिकार को एकबार नहीं बार-बार काटता है. इसका जहर भी काफी जहरीला होता है. ये सांप अपने शिकार को बड़ी योजना के साथ हमला करता है.इसे दुनिया का दूसरा जहरीला सांप भी कहा जाता है.
किंग कोबरा
किंग कोबरा इतना लंबा और जहरीला सांप होता है कि कुछ ही घंटों में हाथी को मौत की नींद सुला सकता है. भारत में भी यह सांप पाया जाता है. लंदन के नेचुरल हिस्ट्री म्यूजियम के मुताबिक किंग कोबरा दुनिया का लंबा विषेला सांप है. इसे दुनिया का तीसरा सबसे जहरीला सांप भी कहा जाता है. इस सांप की लांबाई 18 मीटर तक होती है औऱ 100 मीटर की दूरी तक अपने शिकार को देख लेता है. यह सांप अपनी लंबाई के एक तिहाई हिस्से को जमीन से उठा सकता है. किंग कोबरा अपने शिकार को काटता है, तो इतना जहर भर देता है कि एक इंसान कुछ मिनटों में, तो एक हाथी कुछ घंटों में ही दम तोड़ देता है.
धारीदार करैत
धारीदार करैत एक जहरीला सांप है, जिसके शरीर में धारी बनी होती है. भारत में भी पाया जाने वाला यह सांप दुनिया का चौथा जहरीला सांप कहा जाता है. ये सांप दिन में काफी धीमी गति से चलता है, जबकि रात में इसके काटने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है. इस सांप के जहर से मांसपेशियों को पंगु बना देता है और घुटन भी महसूस होती है. यह काफी खतरनाक सांप माना जाता है.
सॉ-स्केलड वाइपर
सॉ-स्केलड सांप दुनिया का पांचवा जहरीला सांप कहा जाता है. इस सांप को भारत में सबसे अधिक मौतों के लिए जिम्मेदार माना जाता है. इस सांप के काटने के बाद खून का थक्का जमना बंद हो जाता है. ये सांप शाम या रात में ज्यादातर अपने बिलों से निकलकर शिकार करता है. दिन में इसे कम ही देखा जाता है.
रिपोर्ट- शिवपूजन सिंह