रांची (Ranchi ): झारखंड की राजधानी रांची अपनी प्राकृतिक सुंदरताओं के लिए जाता है. यहां झरने, जल प्रपात,मंदिर, पार्क और कई खूबसूरत नजारे आपको देखने को मिलेंगे. अभी नया साल आनेवाला है. और ऐसे में जो लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं ये खबर उनके लिए है. आज हम आपको बताएंगें कुछ ऐसे पिकनिक स्पॉट जहां आप काफी इन्जॉय कर सकते हैं और रांची की प्राकृतिक सुंदरता का लुफ़त उठा सकते हैं.
ये पिकनिक स्पॉट आपको करेंगे आकर्षित
तितली पार्क
बता दें कि अभी हाल के दिनों में रांची में तितली पार्क खोले गए है. रांची शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिरसा चिड़ियाघर परिसर में यह उद्यान ‘बनाया गया है. यह उद्यान 20 एकड़ जमीन में फैला हुआ है. यहां 88 से अधिक प्रजाति की रंग-बिरंगी तितलियों का खूबसूरत संसार आपको देखने को मिलेगा. साथ ही यहां सेल्फी प्वाइंट सहित कई तरह की सुविधाएं भी मौजूद हैं. जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ पिकनिक मना सकते हैं.
पंचघाघ फॉल
पंचघाघ जलप्रपात खूंटी से 5 किलोमीटर और रांची से लगभग 55 किलोमीटर की दूरी पर है. पांच नदियों की धाराओं से बना ये जलप्रपात अपनी सुंदरता, प्राचीन परिवेश और शांत वातावरण से लोगों को आकर्षित करता है. यहां पानी ज्यादा उचाई से नहीं गिरती है लेकिन पांच धाराएं चट्टानों से टकराती हुई गिरती है तो आप इसकी गर्जन को पास से सुन सकते हैं. परिवार के लोगों और खासकर बच्चों के लिए ये काफी सुरक्षित जगह है. नए साल में आप यहां घूमने जा सकते हैं.
नेतरहाट
रांची से लगभग 150 किलोमीटर दूरी पर स्थित नेतरहाट अपने आप में अलग ही प्राकृतिक सौन्दर्य समेटे हुए है. सात पहाड़ियों के बीच शहर की चहल पहल से दूर शांत वातावरण में आपको अलग ही अनुभव देगा . यहाँ की यात्रा करना अलग अपने आप में ही अद्भुत अनुभव है . इस जगह पर आप सूर्योदय और सूर्यास्त देखने के लिए जा सकते है.नेतरहात छोटानागपुर पठार की रानी के रूप में माना जाता है. यहाँ पर्यटक देवदार के जंगल का भी नजारा देख सकते हैं. साथ ही यहां कई जलप्रपात भी हैं जिसका आनंद आप ले सकते हैं.
जोन्हा फॉल
जोन्हा फॉल रांची से 45 किलोमीटर दूर है . इस जल प्रपात को गौतमधारा भी कहा जाता है. यह फाल बच्चों और बड़ों के लिए काफी सुरक्षित है. यहाँ पहाड़ी पर प्रचीन बौद्ध मंदिर भी है. जिसका पर्यटक दर्शन कर सकते हैं. प्रकृति की गोद में बसा जोन्हा जलप्रपात अपनी प्राकृतिक सुंदरता से लोगों को आकर्षित करता है. यहां झरने की आवाज और नदी की धारा मंत्रमुग्ध कर देती है. पानी की लहरों के बीच यहां पिकनिक मनाना काफी सुखद अनुभव देता है.
सीता फॉल
सीता फॉल जोकि रांची से 40 किलोमीटर राढु नदी पर स्थित है जो स्वर्णरेखा नदी की उपनदी भी है . इस फॉल के नजदीक सीता माता प्रसिद्ध मंदिर भी है. जंगल और पहाड़ से घिरा यह फॉल पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.