टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तकनीकी के क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है विश्व पटल पर भारत अलग पहचान बनाता जा रहा है.इस कड़ी में एक नए ऑपरेटिंग सिस्टम लांच की गई है. जानिए इसके बारे में. यह नई तकनीक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS है. जिसे आईआईटी मद्रास ने विकसित किया है. इसे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और रेलवे एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लांच किया. इस नए सिस्टम से भारत का सॉफ्टवेयर विकास का क्षेत्र और मजबूत होगा.
जानकारी के अनुसार फिलहाल गूगल एंड्राइड एवं iOS मशहूर और प्रचलित मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम है. भारत में विकसित यह नया सिस्टम क्षेत्र में क्रांति ला सकता है. इससे सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में भारत और मजबूती के साथ बढ़ेगा. आईआईटी मद्रास द्वारा विकसित इस ऑपरेटिंग सिस्टम को भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग ने वित्तीय सुविधा प्रदान की है. इस नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की तकनीक पूर्णतः स्वदेशी है. इसमें एक बड़ी सुविधा यह है कि मोबाइल की डाटा चोरी होने की बहुत कम संभावना है.
आईआईटी मद्रास के एक विशेषज्ञ के अनुसार नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS से 100 करोड़ मोबाइल फोन तक पहुंच बनाने की फिलहाल संकल्पना है. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसे लांच करते करते हुए कहा कि इस नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से भारत विश्व पटल पर सूचना और तकनीक के क्षेत्र में अपनी मजबूत भागीदारी को दर्शाता है. रेल और संचार मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम की टेस्टिंग से देश में सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में बड़ी मदद मिलेगी.