किशनगंज(KISHANGANJ):
किशनगंज बढ़ती हुई महंगाई के बाद भी चार महीने से वेतन नहीं मिलने और सुविधाओं की कमी के बाद भी FRAS के सिस्टम से अटेंडेंस बनाने और सामान्य काम के बदले सामान्य वेतन की मांग के लिए किशनगंज के सैकड़ो CHO और ANM संघ के राज्य कमेटी के आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए.
पढ़ें सरकार से क्या है इनकी मांग
कर्मियों ने मीडिया को बताया कि हम सभी कुर्मी किशनगंज के कोचाधामन, दिघलबैंक, टेढ़ागाछ, बहादुरगंज, ठाकुरगंज आदि प्रखंडों के सिंदूर ग्रामीण क्षेत्र में SWC केंद्र पर कोई सुविधा नहीं है.यहां बिजली, पानीं, पंखा के अलावा रहने की कोई सरकारी सुविधा नहीं दी गई है, फिर भी हम अपने काम को पूरी निष्ठा के साथ कर रहे हैं और हमारी नियुक्ति एक केंद्र के लिए आयुष्मान आरोग्य मंदिर के लिए किया गया था, लेकिन आज एक नहीं दो नहीं बल्कि तीन आरोग्य मंदिर के केंद्र पर हमसे काम लिया जाता है, उसके बाद भी FRAS सिस्टम से अटेंडेंस लिया जाता है.
हड़ताल की वजह से स्वास्थ्य सेवा बाधित
FRAS सिस्टम से अटेंडेंस के तहत सुबह 9:00 बजे से संध्या 5:00 बजे तक सभी काम करते हैं, सभी महिलाओं को अपने घर क्वार्टर आने के लिए ग्रामीण इलाकों में कोई ऑटो, टोटो तक नहीं मिलता है.यदि हमारे साथ कोई घटना होती है तो कौन जिम्मेवारी लगा.विभाग केवल काम लेती है सुविधा और पगार नहीं मिलती है. इसके विरोध में हम कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.सभी के हड़ताल पर जाने से चिकित्सा विभाग की ओपीडी और आरआई सेवा का काम पूरी तरह से बंद हो चुका है और बच्चों को दी जाने वाला टीकाकरण भी प्रभावित हो रहा है.