टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मनुष्य कभी-कभी राक्षस से भी बढ़कर कुछ ऐसा कर जाता है कि आपको जानकर हैरत होगा. ऐसा ही मामला मुंबई के मीरा रोड थाना क्षेत्र में हुआ है. यहां एक अपार्टमेंट के फ्लैट से बदबू आने के बाद पड़ोस के फ्लैट धारी ने पुलिस को सूचना दी तब कहीं मामला सामने आया.
अब जानिए क्या है मामला
अपने से 24 साल कम उम्र की महिला को लिव इन पार्टनर के रूप में रखकर एक व्यक्ति ने बाद में उससे छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर दी और उसके शव के टुकड़े कर प्रेशर कुकर में पकाया और फिर कुत्तों को खिलाया. कुत्तों को खिलाने के लिए उसने अपने लिव इन पार्टनर के शव के ऊपरी हिस्से को टुकड़ों में कर दिया उसके बाद उसे प्रेशर कुकर में पका कर सड़कों पर फेक दिया करता था ताकि कुत्ते खा लें.
मामला जब सामने आया तो सारी चीज स्पष्ट हो गई कि मनोज साहनी नामक व्यक्ति जिसकी उम्र 56 साल थी उसने यह हत्या की है अपने से 24 साल कम उम्र की सरस्वती को उसने लिव इन पार्टनर के रूप में रखा था. पड़ोसी बताते हैं कि कई बार दोनों के बीच झगड़ा भी हुए हैं. मुंबई पुलिस ने मनोज सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके घर से सरस्वती के शरीर का आधा हिस्सा बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर सरस्वती और मनोज में झगड़ा हुआ करता था एक दिन उसने सरस्वती को रास्ते से हटाने का निर्णय ले लिया.आरी खरीद कर लाया और पहले उसे जान से मार दिया उसके बाद आरी से काटकर टुकड़ा टुकड़ा. मुंबई पुलिस के अधिकारियों के अनुसार हत्या करने वाले मनोज से पूछताछ की जा रही है इस समय में कांड दर्ज कर लिया गया है.