टीएनपी डेस्क ( TNP DESK) : बड़ी खबर सरायकेला-खरसांवा से सामने आ रही है, जहां खरसांवा का रहने वाले 10वीं छात्र ने ओडिशा के केरल इंग्लिश मीडियम स्कूल के हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है. छात्र की पहचान झारखंड के खरसावां प्रखंड के कोचा गांव निवासी सुधांशु प्रधान के पुत्र कृष्णा प्रधान के रूप में हुई है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. मृतक के परिजन भी स्कूल परिसर में पहुंच गए हैं. चंपुआ पुलिस और प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चंपुआ अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है. और घटना की जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. वहीं, छात्र के परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताया है. छात्र कृष्णा प्रधान का शव शनिवार देर रात चंपुआ अनुमंडल अस्पताल से पोस्टमॉर्टम के बाद उसके पैतृक गांव खरसावां के कोचा गांव लाया गया. जहां अंतिम संस्कार किया गया.
खरसावां के छात्र ने ओड़िशा के स्कूल में तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, देखें घटना का लाइव वीडियो
Published at:13 Jul 2025 05:23 AM (IST)