बेगूसराय(BEGUSARAI):बेगूसराय से बीजेपी सांसद सह फायर ब्रांड नेता केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते है, ये हर जगह अपनी बातों को बड़े ही बेबाकी के साथ रखते हैं.वहीं एक बार फिर गिरिराज सिंह ने दिल्ली के सीएम अरविद केजरीवाल पर हमला बोला है, और कहा है कि केजरीवाल अर्बन नक्सल जैसे हैं. जो संवैधानिक पद पर होते हुए ईडी जैसी सरकारी संस्था की करते अवहेलना करते है.
ईडी ने केजरीवाल को नौ बार समन भेजा है, लेकिन उन्होने जबाब देना जरुरी नहीं समझा
आपको बताये कि बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए अरविंद केजरीवाल के खिलाफ तीखी प्रतिक्रिया दी है.गिरिराज सिंह ने कहा कि ईडी की ओर से अरविंद केजरीवाल को लगातार नौ बार समन भेजा जा चुका है, लेकिन उन्होंने ईडी को तरजीह नहीं दिया और ईडी का सामना करना मुनासिब नहीं समझा, जबकि पूर्व में यदि कोई बीजेपी के नेता पर भी आरोप लगा है, तो बीजेपी नेताओं ने ईडी के समक्ष जाकर अपना पक्ष रखा है.
गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर भी हमला किया
वही एक बार फिर उन्होंने तेजस्वी यादव को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि आज तेजस्वी यादव बिहार में नौकरी बांटने का ढिंढोरा पीट रहे हैं, जबकि उन्हें सोचना चाहिए कि जिस विभाग के वह मंत्री थे, उसमे उन्होंने कितनी नौकरियां दी, यह जनता के समक्ष प्रस्तुत करना चाहिए. जहां तक इंडिया गठबंधन की बात है तो यह सिर्फ फोटो सेशन का काम चलेगा और पटना से लेकर मुंबई तक इसका समापन होगा. देश की जनता नरेंद्र मोदी को पहले ही अपना प्रधानमंत्री मान चुकी है और आनेवाले चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा.
पढ़ें इंडिया गठबंधन पर क्या कहा
वहीं गिरिराज सिंह ने गठबंधन पर कहा कि यह परिवारवाद, भ्रष्टाचार बाद, और आरोपो से युक्त व्यक्तियों का एक गठबंधन है जो सिर्फ स्वार्थ के आधार पर टिका हुआ है.गौरतलब है कि देश में आचार संहिता लगने के बाद अपनी एकदिवसीय दौरे पर गिरिराज सिंह आज बेगूसराय पहुंचे हैं जहां उन्होंने पत्रकारों के समक्ष यह बातें रखी.