टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक विधानसभा का चुनाव अभी पूरे देश में चर्चा में है. जिस प्रकार से यहां पर चुनाव प्रचार हुए हैं,उससे कई मुद्दे राष्ट्रीय स्तर पर जुड़े रहे हैं. 8 मई शाम 5 बजे तक ही चुनाव प्रचार हो सकेंगे. सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाई है. कर्नाटक के 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. एक ही चरण यानी 10 मई को सभी सीटों पर वोट पड़ेंगे. मतगणना की तारीख 13 मई है. फिलहाल कर्नाटक में भाजपा की सत्ता है उसके समक्ष सत्ता बनाए रखने की बड़ी चुनौती है.
वैसे चुनाव से संबंधित आरंभिक सर्वेक्षण में यह बताया गया कि इस चुनाव में भाजपा को नुकसान हो सकता है लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान कई ऐसे विषय आए, जिससे यह लगता है कि सब कुछ इतना आसान नहीं है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे,असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्वा शरमा ने भी आपको चुनाव प्रचार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी चुनाव प्रचार में खूब पसीना बहाया है.
कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन पर भाजपा ने लगातार हमला किया
उधर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी जमकर चुनाव प्रचार किया है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी यहां चुनाव प्रचार किया है. कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन पर भाजपा ने लगातार हमला किया है. इस गठबंधन को कर्नाटक के लिए अहितकर बताने का काम किया है. कांग्रेस को आत्मविश्वास है कि कर्नाटक में जनता उसे पूरा आशीर्वाद देगी. कई तरह के चुनावी लुभावने वादे किए गए हैं. कांग्रेस के घोषणा पत्र में ही हिंदूवादी संगठन बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई है. इसको लेकर भाजपा ने अपने पक्ष में माहौल बनाने का भरपूर प्रयास किया है. इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी भी सभी 224 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़ा की है. अब देखना होगा कि कर्नाटक की जनता किस से आशीर्वाद देती है.