टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान से साफ पता चल रहा है कि यहां पर कांग्रेस का हाथ चल रहा है और उसके हाथ मजबूत हुए हैं. भाजपा का कमल फूल मुरझा रहा है. पूर्वाह्न 10 बजे तक की स्थिति के अनुसार भाजपा कर्नाटक में सत्ता से बाहर हो रही है. कांग्रेस ने खुशी मनाना शुरू कर दिया है दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक और अन्य राज्यों में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता झूमने लगे हैं. रुझान से ही कांग्रेसी थिरकने लगे हैं.
ताजा रुझान के अनुसार कॉन्ग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा
कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के रुझान के मद्देनजर पार्टी आलाकमान सतर्क है. रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. जीतने वाले सभी विधायकों को हेलीकॉप्टर से बेंगलुरु लाने का इंतजाम किया गया है. क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस किंगमेकर बन सकती है. भाजपा भी जेडीएस के संपर्क में है. वैसे कांग्रेसियों का मानना है कि उसके पास इतने आंकड़े आ जाएंगे कि वह अपने बूते सरकार बना लेगी. कांग्रेस की ओर से डीजेडीएस से लगातार संपर्क रखा गया है. चुनाव के दौरान कांग्रेस का जीपीएस से संपर्क में था. इधर भाजपा भी हार नहीं मानी है. आंकड़ों से भाजपा नेताओं के चेहरे भले ही मुरझाए हो लेकिन अभी भी यह प्रयास किया जा रहा है कि किसी तरह से जेडीएस को रिझाया जाए. भाजपा के बड़े नेता ने जेडीएस के नेता से बात भी की है. ताजा रुझान के अनुसार कॉन्ग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. वह 115 स्थानों पर आगे है. उसे 35 सीटों का फायदा हो रहा है. भाजपा को 26 सीटों का नुकसान हो रहा है उसका आंकड़ा मात्र 78 तक पहुंचा है. जेडीएस को भी नुकसान हुआ है. वह 26 स्थानों पर आगे है.उसे 11 सीटों का घाटा हुआ है अन्य 5 सीटों पर आगे हैं.