टीएनपी डेस्क(TNP DESK):बॉलीवुड की क्वीन और बीजेपी सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर ग्रहण लग गया है. इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार तो है लेकिन रिलीज डेट टलती जा रही है. पहले ये फिल्म है 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट नहीं मिलने की वजह से इस फिल्म की रिलीज डेट चल गई.
पढ़ें पूरा मामला
आपको बताये कि कंगना की फिल्म इमरजेंसी को लेकर जी इंटरप्राइजेज लिमिटेड की ओर से सीबीएफसी पर आरोप लगाया था कि सीबीएफसी फिल्म को अवैध रूप से रोक रहा है सीबीएफसी की ओर से वकिल ने कोर्ट को बताया कि सीबीएसई की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म में कट का सुझाव दिया है.यदि मेकर्स इसके लिए तैयार है, तो फिल्म रिलीज करने में कोई आपत्ति नहीं है.
फिल्म को बैन करने की उठ चुकी है मांग
सीबीएसई की ओर से मुंबई उच्च न्यायालय में जबाब दिया गया है कि फिल्म को रिलीज तभी किया जा सकता है जब उसमे कुछ संशोधन किया जाए.आपको बताये कि इस फिल्म को बैन करने करने की मांग पंजाब, तेलंगाना, नई दिल्ली और उत्तर प्रदेश के लोगों ने उइठाई थी, उनका आरोप है कि फिल्म में उनके समुदाय को गलत तारीके से दिखाया गया है