TNP DESK - फिल्म अभिनेत्री कंगना रानाउत भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ने जा रही हैं.उनके नाम की घोषणा पहले हो चुकी है.हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से वह प्रत्याशी बनाई गई हैं.अपने बिंदास बयान और दमदार किरदार से कंगना रानाउत एक फायर ब्रांड की तरह उभरी हैं. भाजपा की सोच के अनुरूप फिल्म अभिनेत्री कंगना रानाउत रही हैं.इसलिए पार्टी ने उन्हें प्रत्याशी बनाया है.
कंगना रानाउत को किसने दिलवाया टिकट
फिल्मों में अपने दमदार किरदार से अभिनेत्री कंगना रानाउत हमेशा चर्चा में रही हैं.उन्होंने फिल्म में हर तरह की भूमिका निभाई है. सनातन धर्म के प्रति उनके बयान भी कई बार उत्तेजक रहे हैं. कंगना रानाउत हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है. इसलिए उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी हिमाचल प्रदेश से आते हैं.कंगना को टिकट दिलवाने में उनकी भी बड़ी भूमिका रही है. टिकट मिलने के बाद पहली बार कंगना रानाउत दिल्ली पहुंचकर मंगलवार की रात मुलाकात की उन्होंने जेपी नड्डा से मार्गदर्शन लिया जेपी नड्डा ने कहा कि जनता के बीच जाकर केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किए गए 10 साल के काम के बारे में बताएं. चुनाव प्रचार अभियान के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंडी लोकसभा सीट पर भी कंगना रानाउत के लिए वोट मांगने जा सकते हैं. फिल्म अभिनेत्री कंगना रानाउत भाजपा प्रत्याशी बनने से काफी खुश हैं.
कांग्रेस के नेता सुप्रिया श्रीनेत के कंगना के संबंध में बयान पर राजनीति गरमाई
टिकट मिलने के बाद कंगना के संबंध में कांग्रेस की नेतृत्व सुप्रिया श्रीनेत ने जो सोशल मीडिया पर जो टिप्पणी की थी उसको लेकर राजनीति गरमा गई है. सुप्रिया ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि आजकल मंडी का भाव क्या है. मंडी लोकसभा सीट से ही कंगना रानाउत भाजपा की प्रत्याशी हैं. भाजपा ने सुप्रिया श्रीनेत की कथित अभद्र टिप्पणी की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करने गया था.