TNP DESK: पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के समीप एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी है. कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पलट गई हैं .कुछ लोगों के हताहत होने की अपुष्ट सूचना है. रेलवे ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. न्यू जलपाईगुड़ी से रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ के सुरक्षा बल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए.
जानिए रेल दुर्घटना के बारे में विस्तार से
सोमवार की सुबह पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग के समीप फांसी देवा के समीप सियालदह जा रही कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई. एक ही ट्रैक पर पीछे से आ रही मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को जोरदार टक्कर मार दी. कंचनजंगा एक्सप्रेस आउटर सिग्नल के पास रुकी हुई थी. जिस जगह यह हादसा हुआ वह ग्रामीण इलाका है. स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित की उसके बाद रेलवे और पुलिस महकमा भी एक्टिव हुआ. यह हादसा रंगापानी स्टेशन के समीप हुआ है.
कुछ लोगों के हताहत होने की आशंका है परंतु अभी कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. एक जानकारी के अनुसार पांच लोगों के हताहत होने की सूचना है वहीं कई लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं.रेलवे और स्थानीय जिला प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है बोगी में फंसे हुए लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अधिकारियों को दिया ये निर्देश
रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संबंधित रेलवे अधिकारियों से जानकारी ली है .नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के अधिकारियों को उन्होंने राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया है. पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जिला प्रशासन को तत्काल राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिए हैं. मेडिकल और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है.