पटना(PATNA): बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर तंज कसते हुए सीएम नीतीश पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के कमलनाथ ने सीएम नीतीश को उनकी हकीकत बता दिया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार राहुल गांधी ही हैं, नीतीश जी नहीं.
चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार को अपनी हकीकत समझनी चाहिए. अगर पहले से समझे होते तो आज कांग्रेस पार्टी ने खुलकर इनकी हकीकत सबके सामने नहीं रखा होता. उन्होंने कहा कि जैसे 70 फीसदी हिंदुस्तान गांवों में बसता है ठीक वैसे हमारे बिहार के लोगों की आत्मा भी गावों में बस्ती है. जहां की एक कहावत बड़ी प्रचलित है. "झूठे की फुटानी" नीतीश भी कई महीनों से लगातार झूठ मूठ की फूटानी कर रहे हैं. जिसको कांग्रेस ने आज सार्वजनिक तौर पर बताने का काम किया है.
उन्होंने कहा कि नीतीश भले ही कश्मीर से लेकर कन्या कुमारी तक घूम लें उससे कोई फायदा होने जाने को नहीं है. इस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं जिनपर देश की जनता का अटूट विश्वास है, जो देश को 100 साल आगे ले जाने की सोच रखते हैं.