रांची(RANCHI):भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापान के जरिये इंडिया गठबंधन अपनी ताकत का प्रदर्शन कर रही है.भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समापन को लेकर महारष्ट्र के शिवाजी मैदान में विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया है.समापन समारोह में india गठबंधन के नेता शामिल हुए.इसमें झारखंड से पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन भी शामिल हुई है.
कल्पना सोरेन ने जोहार के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की. इस दौरान कल्पना ने कहा कि इंडिया गठबंधन के मंच पर आज उत्तर से लेकर दक्षिण और पूर्व से पश्चिम के हर वह नेता साथ खड़े हैं और हर की लोग साथ खड़े हैं जो तानाशाही सरकार के खिलाफ आंख में आंख मिलाकर बात करते है. तमाम जो नेता मंच पर है यह जनता के द्वारा चुनकर आते हैं उनकी ताकत आप जनता है,लेकिन कुछ ऐसे लोग हैं देश में जो ऐसे में तानाशाही के जरिए सरकारों को तोड़ देती है.
जिस तरह से महाराष्ट्र में लोगों को खरीद कर यहां की सरकार तोड़ी गई.ऐसा ही करने की कोशिश झारखंड में की गई लेकिन झारखंड में महागठबंधन के तमाम विधायकों ने साथ मिलकर उनकेमनसूबे को पूरा नहीं होने दिया. चेहरा भले बदल गया चंपई सोरेन मुख्यमंत्री हैं लेकिन जनता के कामों को अनवरत आगे बढ़ने का काम कर रहे है.
षड्यंत्र के तहत पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डालने का काम किया है.इस षड्यंत्र के शिकार और भी कई लोग होने वाले हैं. कई लोगों का नाम है जो जेल जा सकते हैं. ऐसे लोगों के सामने डटकर लड़ना है.डरना नहीं है.उन्होंने मंच से झारखंड झुकेगा नहीं दोहराते हुए कहा कि शिवाजी मैदान से अब एक नया नारा दिया जा रहा है. इंडिया झुकेगा नहीं इंडिया रुकेगा नहीं.
राहुल गांधी को मंच से धन्यवाद दिया. कहां कि राहुल गांधी ने उसे धरती को चुना.जहां मणिपुर में आग लगी हुई है. मणिपुर में क्या हो रहा है या किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि वह खुद एक आदिवासी है,और वहां की महिलाओं को किस तरह से परेशान किया गया उनके साथ क्या कुछ नहीं किया गया.महिलाओं की सुरक्षा की बात करने वाले भाजपा के लोगों के मुंह से मणिपुर पर एक शब्द नहीं निकला. लेकिन राहुल गांधी उसे धरती से न्याय यात्रा की शुरुआत की.
गुरुजी में झारखंड में महाजनों के खिलाफ लड़ाई की शुरुआत की थी. आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेंगे उसे लड़ाई को लड़ रहे है. लड़के-लड़ते जेल चले गए. लेकिन झुके नहीं, लड़ाई लड़ते हुए दिखा दिया कि झारखंड पीछे नहीं है.इंडिया गठबंधन के तमाम नेताओं और जनता से एक शक्ति और ताकत मिली है. जो अब आगे लगातार इस लड़ाई को लड़ रहे है.तमाम लोगों के साथ से यह साबित हो गया कि अब झारखंड में कभी बीजेपी के सरकार नहीं बनेगी. कमाल नहीं खिलेगा. वहां इंडिया गठबंधन की सरकार बनी है और आगे भी बनी रहेगी.