कैमूर(KAIMUR): शराब तस्करी के लिए तस्कर भी नए-नए हथकंडे अपनाने लगे हैं. कैमूर में स्कूल वैन में खाना बनाकर शराब की तस्करी की जा रही थी, जिसमें गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए ALTF और पुलिस ने पकड़ा है. मिली जानकारी के अनुसार, एंटी लिकर टास्क फोर्स को गुप्त सूचना मिली कि यूपी से स्कूल वैन की आड़ में शराब की खेप रोहतास में ले जाई जा रही है. फिर क्या था, मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 30 रोड स्थित पसपिपरा के समीप से स्कूल वैन को पकड़कर जांच किया गया तो अलग-अलग कंपनी की 122.79 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त बरामद हुई. उसके साथ ही रोहतास के नटवार के रहने वाले अरविंद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया.
बिहार लाकर शराब बेचना था
पूछताछ के क्रम में शराब तस्कर अरविंद कुमार ने बताया कि स्कूल बंद होने के कारण कोई पकड़ नहीं पाता है. इसलिए शराब ले जा रहे थे और इसे ले जाकर बेचना था. पहले स्कूल वैन स्कूल में चलती थी, मगर, कुछ दिनों से स्कूल बंद है. फिलहाल, स्कूल वैन तहखाना बनाकर शराब लेकर पहली बार नटवार के लिए जा रहे थे. इस मामले में मोहनिया थाने के सब इंस्पेक्टर एचएन राम ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए स्कूल वैन में शराब पकड़ी गई है. गिरफ्तार तस्कर से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है.