टीएनपी डेस्क(TNP DESK): चीफ जस्टिस आफ इंडिया यू यू ललित रिटायर होने से पहले कई महत्वपूर्ण फैसले दिए हैं. महज 74 दिनों तक भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहते हुए जस्टिस यू यू ललित ने कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए. आठ नवंबर को रिटायर कर रहे हैं. 9 नवंबर को जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ भारत के 50 में मुख्य न्यायाधीश होंगे.
मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नौ नवंबर को शपथ लेंगे
के जस्टिस यू यू ललित ने 7 नवंबर को आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10% आरक्षण के संबंध में अपना फैसला आरक्षण के विरोध के तौर पर दिया इसके अलावे दिल्ली का छावला सामूहिक दुष्कर्म कांड में भी उनका फैसला आया. इसमें निचली अदालत से फांसी की सजा पाए तीनों आरोपियों को बरी कर दिया गया. मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ नौ नवंबर को शपथ लेंगे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. उल्लेखनीय है की जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ के पिता जस्टिस वाई वी चंद्रचूड़ भी भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद को सुशोभित किए हैं.