☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Trending

'न्याय अभी बाकी है...' पत्नी और कोर्ट से तंग आकर इंजीनियर ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो जारी कर सुनाई अपनी मौत की कहानी

'न्याय अभी बाकी है...' पत्नी और कोर्ट से तंग आकर इंजीनियर ने कर लिया सुसाइड, मरने से पहले वीडियो जारी कर सुनाई अपनी मौत की कहानी

टीएनपी डेस्क: आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े होने की खबर आती रहती है. कभी इन झगड़ों के कारण पत्नी अपना ससुराल छोड़ देती है तो कभी तंग आकर सुसाइड ही कर लेती है. एक बार फिर पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े में एक ने सुसाइड कर लिया है. लेकिन इस बार पत्नी की जगह पति ने आत्महत्या की है. इतना ही नहीं आत्महत्या से पहले शख्स ने एक डेढ़ घंटे का वीडियो भी बनाया है और 24 पन्नों का नोट भी लिखा है. जिसके बाद से ही इस सुसाइड के मामले ने देश में तहलका मचा दिया है. सुसाइड से पहले बनाया हुआ शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसके बाद से हर कोई देश की न्याय पर सवाल उठा रहा है. इस वीडियो के बाद से पुरुषों के हक और अधिकार के साथ शख्स को न्याय दिलाने की चर्चा भी तेज हो गई है.

24 पन्ने का मिला नोट

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में एक AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने सुसाइड कर लिया है. अतुल के सुसाइड करने की वजह उसकी पत्नी है. सुसाइड से पहले अतुल ने डेढ़ घंटे के वीडियो में अपनी आपबीती बताई. साथ ही 24 पन्ने का नोट भी दिखाया. इन 24 पन्नों में अतुल ने उस पर दर्ज झूठे केस और उसकी पत्नी व ससुरवालों के खिलाफ कई सारी बातें लिखी हैं. अतुल ने अपने डेढ़ घंटे की वीडियो में कहा कि मुझे मेरी पत्नी और उसके घर वालों ने बहुत ज्यादा परेशान कर दिया है. मेरी पत्नी व उसके परिवार वालों ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं. मेरी पत्नी ने मुझ पर दहेज, हत्या और घरेलू हिंसा सहित कई झूठे आरोप लगा दिए हैं. इसी से तंग आकर अब मैं सुसाइड करने जा रहा हूं.

इतना ही नहीं, इस डेढ़ घंटे की वीडियो में अतुल ने न्यायालय के जज पर भी गंभीर आरोप लगाएं हैं. अतुल उत्तर प्रदेश के जौनपुर की एक जज के बारे में कर रहा है कि, इस झूठे मामले को रफा-दफा करने के लिए जज ने उससे 5 लाख रुपए की मांग की. जब उसकी पत्नी व सास ने उससे सुसाइड करने को कहा तो इस बात पर भी जज ने उसका साथ दिया और वह हंस रही थी. अपने वीडियो में अतुल ने यह तक कह दिया कि उसकी अस्थियां न्याय न मिलने तक न बहाई जाए और अगर उसे न्याय न मिले तो उसकी अस्थियां न्यायलय के बाहर के ही गटर में बहा दिया जाए.

Atul Subhash, 38, lost his life to suicide.

-Faced false charges of murder, unnatural sex, and Section 498A and others.
-₹3 crore settlement demand despite giving ₹40,000/month.
-Wife demanded ₹2 lakh/month for child support; herself employed at Accenture.
-Allegedly… pic.twitter.com/H0zRnfbLtz

— Ayushh (@ayushh_it_is) December 10, 2024

बता दें कि, अतुल सुभाष मूल रूप से बिहार का था. वह बेंगलुरू में AI इंजीनियर की नौकरी करता था. ऐसे में जब उसके रूम का दरवाजा पड़ोसियों ने तोड़ा तो कमरे में उसकी बॉडी फंदे पर लटकी मिली. कमरे में न्याय अभी बाकी है लिखा हुआ एक बोर्ड भी बरामद हुआ. इसके बाद अतुल की पत्नी और उसके ससुराल वालों पर अतुल को सुसाइड करने के लिए उकसाने के लिए FIR दर्ज की गई. अतुल के कमरे से एक लेटर भी मिला. यह लेटर अतुल ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम लिखा था. इस 24 पेज के लेटर में अतुल ने क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम की कमियों के बारे में लिखा है और साथ ही पुरुषों के खिलाफ हो रहे झूठे मामलों के बारे में भी बताया. वहीं, कमरे से 24 पन्नों के नोट के अलावा एक और नोट मिला जिसमें अतुल ने अपने आप को बेगुनाह बताया है. इस नोट में दहेज से लेकर घरेलू हिंसा और हत्या जैसे कई मामलों के बारे में लिखा गया था. साथ ही अतुल ने लिखा है कि इस झूठे मामलों में उसके माता-पिता व भाई को परेशान न किया जाए. ऐसे में अतुल द्वारा उठाए गए इस फैसले ने देश की न्याय व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

2 साल बाद ही घर छोड़ कर चली गई पत्नी

अतुल द्वारा बने गए वीडियो में उसने अपनी सारी आपबीती बताई. वीडियो में उसने बताया कि साल 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट के जरिए उसकी मुलाकात उसकी पत्नी निकिता से हुई. जिसके बाद उन्होंने शादी कर ली. अतुल और निकिता का एक बेटा भी है. वहीं, शादी के बाद से उसकी पत्नी और ससुरलवाले हमेशा अतुल से पैसों की डिमांड करते थे. अतुल अपनी पत्नी के पैसों की मांगों को पूरा भी करता था. लेकिन जब अतुल ने पैसे देने बंद कर दिए तो उसकी पत्नी ने साल 2021 में बेटे को लेकर अपने पति यानी अतुल को छोड़कर चली गई. इसके बाद भी अतुल अपनी पत्नी को हर महीने 40 हजार रुपये मेंटेनेंस भेजता था. लेकिन अब उसकी पत्नी उससे बच्चे के पालन-पोषण के लिए हर महीने 2 से 4 लाख रुपए की डिमांड रखी. वहीं, अतुल को वह उसके बेटे से मिलने व बात भी करने नहीं देती. इसके बाद निकिता ने अतुल व उसके परिवार पर आरोप लगाया कि उन्होंने निकिता के पिता से 10 लाख रुपए दहेज मांगा. जिससे निकिता के पिता को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई. जबकि निकिता के पिता पहले से ही बीमार चल रहे थे जिस वजह से अतुल और निकिता की शादी जल्दी करवाई गई.

पत्नी ने कहा आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते

वहीं, अतुल ने वीडियो में बताया कि झूठे केस दर्ज करने के बाद निकिता ने अतुल से समझौता करने के लिए पहले 1 करोड़ रुपए मांगे. लेकिन बाद में वह 3 करोड़ रुपए की डिमांड करने लगी. जब उसने कोर्ट में 3 करोड़ की बात बताई तो जज ने भी निकिता का साथ दिया. ऐसे में अतुल ने जज को बताया कि NCRB की रिपोर्ट में झूठे केस के कारण पुरुष सुसाइड कर रहे हैं तो इस में उसकी पत्नी निकिता ने कहा कि ‘तुम क्यों नहीं कर लेते.’ निकिता की इस बात पर जज भी हंस रही थी. फिर जज ने कहा ये सारे केस झूठे ही होते हैं तो तुम भी पैसे देकर मामला रफा-दफा करो.

बेटे के नाम भी लिखा नोट

अतुल ने अपने बेटे के नाम भी एक नोट में लिखा कि, मुझे नहीं पता तुम कैसे दिखते हो. मेरे पास तुम्हारी कोई तस्वीर भी नहीं है. सच बताऊं तो अब तुम्हारे लिए कोई भी भावना नहीं बची है. बचा है तो बस एक दर्द. तुम्हारे नाम पर मुझे ब्लैकमेल किया जा रहा है. करोड़ों रुपए की मांग की जा रही है. साथ ही तुम्हारे कारण मेरे माता-पिता को परेशान किया जा रहा है. ऐसे में तुम्हारे जैस 1000 बेटे भी कुर्बान हैं और मेरे पिता को बचाने के लिए मेरे जैसे 1000. इसलिए अब मैंने सुसाइड करने का फैसला कर लिया है. क्योंकि, मेरे कमाए पैसे से मेरे ही दुश्मन स्ट्रॉग हो रहे हैं और मैं कमजोर. इसलिए मैं अपनी जिंदगी खत्म कर रहा हूं.

 

Published at:11 Dec 2024 05:23 PM (IST)
Tags:Bengaluru Engineer Suicide Bengaluru Engineer Suicide Video Atul Subhash Suicide Caseट्रेंडिंग वायरल वीडियो आत्महत्या आदमी ने कैमरे पर आत्महत्या की आदमी आत्महत्या की योजना बना रहा है बेंगलुरु के आदमी ने आत्महत्या की पत्नी द्वारा उत्पीड़न ट्रेंडिंग वीडियो ट्रेंडिंग न्यूज़trending viral video suicide man commits suicide on camera man planning suicide bengaluru man commits suicide harassment by wife trending video trending news
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.